ETV Bharat / state

मरवाही के जंगल में मिला नरकंकाल, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त - Male skeleton

Male skeleton found मरवाही थानाक्षेत्र के जोगीडोंगरी जंगल में नरकंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोग जंगल में मवेशी चराने के लिए गए थे.इसी दौरान उनकी नजर नरकंकाल पर पड़ी.ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है. आसपास के गांवों में लापता व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है ताकि नरकंकाल की शिनाख्त की जा सके.skeleton found in Marwahi

Male skeleton found
मरवाही के जंगल में मिला नरकंकाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:39 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही थानाक्षेत्र के मड़वाही इलाके के जोगीडोंगरी जंगल में नरकंकाल मिला है. सुबह गांव के कुछ ग्रामीण जंगल की ओर अपने मवेशियों को चराने के लिए लेकर गए थे.इसी दौरान ग्रामीणों पहाड़ी के ऊपर पड़े नरकंकाल को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी सरपंच और कोटवार को दी. सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को जब्त किया है.

किसका है नरकंकाल ?: नरकंकाल डेढ़ से दो माह पुराना हो सकता है. साथ ही पुलिस प्रशासन जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुम इंसान की जानकारी जुटाई जा रही है.ताकि नरकंकाल का शिनाख्त की जा सके.इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि घुम्माटोला निवासी प्रेम सिंह जो मानसिक रूप से कमजोर था,काफी दिनों से लापता है. आशंका जताई जा रही है कि शव उसी का हो सकता है.पुलिस प्रेम सिंह के परिजनों से शव के पास मिले कपड़ों से पहचान करवा रही. वहीं पुलिस अधिकारियो की माने तो नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे.

अब तक नहीं हुई शिनाख्त ?: पुलिस भले ही गुम इंसान के नरकंकाल होने की आशंका व्यक्त कर रही हो.लेकिन अभी तक किसी दूसरी जगह से किसी के गुम होने की जानकारी नहीं मिल सकी है.लिहाजा पुलिस प्रेम सिंह के गुम होने की तारीख और नरकंकाल की स्थिति का जानकारी जुटाकर आगे की जांच में जुटी है.

भिलाई में अपार्टमेंट की चौथी फ्लोर से नीचे गिरी लिफ्ट, कई घायल - lift fell down In Bhilai
कुसमुंडा कोयला खदान हादसा, एसईसीएल ने इंजीनियर को ही ठहराया जिम्मेदार, किरकिरी हुई तो आदेश लिया वापस - Korba Engineer Death
भारी बारिश से उफान पर नदियां, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे बच्चे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Durg Rivers in spate

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही थानाक्षेत्र के मड़वाही इलाके के जोगीडोंगरी जंगल में नरकंकाल मिला है. सुबह गांव के कुछ ग्रामीण जंगल की ओर अपने मवेशियों को चराने के लिए लेकर गए थे.इसी दौरान ग्रामीणों पहाड़ी के ऊपर पड़े नरकंकाल को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी सरपंच और कोटवार को दी. सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को जब्त किया है.

किसका है नरकंकाल ?: नरकंकाल डेढ़ से दो माह पुराना हो सकता है. साथ ही पुलिस प्रशासन जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुम इंसान की जानकारी जुटाई जा रही है.ताकि नरकंकाल का शिनाख्त की जा सके.इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि घुम्माटोला निवासी प्रेम सिंह जो मानसिक रूप से कमजोर था,काफी दिनों से लापता है. आशंका जताई जा रही है कि शव उसी का हो सकता है.पुलिस प्रेम सिंह के परिजनों से शव के पास मिले कपड़ों से पहचान करवा रही. वहीं पुलिस अधिकारियो की माने तो नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे.

अब तक नहीं हुई शिनाख्त ?: पुलिस भले ही गुम इंसान के नरकंकाल होने की आशंका व्यक्त कर रही हो.लेकिन अभी तक किसी दूसरी जगह से किसी के गुम होने की जानकारी नहीं मिल सकी है.लिहाजा पुलिस प्रेम सिंह के गुम होने की तारीख और नरकंकाल की स्थिति का जानकारी जुटाकर आगे की जांच में जुटी है.

भिलाई में अपार्टमेंट की चौथी फ्लोर से नीचे गिरी लिफ्ट, कई घायल - lift fell down In Bhilai
कुसमुंडा कोयला खदान हादसा, एसईसीएल ने इंजीनियर को ही ठहराया जिम्मेदार, किरकिरी हुई तो आदेश लिया वापस - Korba Engineer Death
भारी बारिश से उफान पर नदियां, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे बच्चे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Durg Rivers in spate
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.