अनूपगढ़. जिले के रावला मंडी से एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. गांव एक KND की रोही में एक नरकंकाल मिला है और यह नरकंकाल 17 दिन पहले पंजाब से रावला अपने बेटी दामाद के पास आने के लिए निकले एक बुजुर्ग के होने की आंशका जताई जा रही है. नर कंकाल के पास बुजुर्ग के आधार कार्ड, जूते आदि मिले हैं.
यूं हुई पहचान : लापता हुए वृद्ध के दामाद ने बताया कि उसके ससुर पंजाब के अबोहर के निवासी हैं और 17 दिन पहले वे अबोहर से रावला आने के लिए बस से निकले थे, लेकिन रावला नहीं पहुंचे. जब पूछताछ की तो पता चला कि वे अनूपगढ़ तक पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद पता नहीं चला. इसी बीच रावला के निकट गांव एक KND की रोही में एक चरवाहे को पांच दिन पहले एक मोबाइल मिला.
पढ़ें : सवाई माधोपुर में युवक की हत्या, सरसों की तूड़ी से मिली लाश - Youth Murder Case
चरवाहा उस मोबाइल को अपने घर ले आया और उस मोबाइल को चार्ज कर शुरू किया. जिसके बाद वृद्ध के परिजनों का फोन बजा और जब चरवाहे ने मोबाइल फोन मिलने की जगह बताई तो वृद्ध के परिजन ढूंढते हुए उस जगह पर पहुंचे, जहां एक नर कंकाल मिला. नर कंकाल के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक और वृद्ध के जूते भी पड़े हुए मिले. आशंका जताई जा रही है कि यह नर कंकाल इसी वृद्ध का है. वृद्ध के अन्य परिजनों को सूचना कर दी गई है. रविवार सुबह वे भी मौके पर पहुंच जाएंगे.
दामाद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी : लापता हुए वृद्ध भगवान सिंह के दामाद ने रावला पुलिस थाना में अपने ससुर को ढूंढने के लिए गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. सूचना पाकर रावला पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया. इस मामले में वृद्ध की हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है.