ETV Bharat / state

कुमाऊं में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, तीन यात्रियों की मौत, दो घायल - Road accident in Kumaon - ROAD ACCIDENT IN KUMAON

Road accident in Kumaon,WagonR car falls into ditch उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कुमाऊं से सामने आया है. यहां पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल हो गये हैं.

ROAD ACCIDENT IN KUMAON
कुमाऊं में बड़ा सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 4:43 PM IST

अल्मोड़ा: खटीमा से लमगड़ा होते हुए पिथौरागढ़ जा रही एक वैगनार कार सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच विगत देर रात्रि खाई में जा गिरी. कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. कार में सवार सभी लोग पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार एक वैगनार कार UK05-TA-4577 विगत रात्रि खटीमा से पिथौरागढ़ को लमगड़ा के रास्ते जा रही थी. तभी सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अचानक कार 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इसकी सूचना लमगड़ा थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल राठी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना देर किये रेस्क्यू कार्य प्रारंम्भ किया.

इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. रात्रि का समय होने के साथ ही तेज वर्षा के कारण रेस्क्यू कार्य में परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद दो युवक एवं एक बच्चे को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. उन्हें घायल अवस्था मे अस्पताल भिजवाया गया.मौके पर ही एक महिला और एक युवती की मृत्यु हो गई. शवों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. अस्पताल भेजे गए घायलों में एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने का कारण होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है.


घायलों का विवरण

  • आशीष कुमार(19)पुत्र रविन्द्र कुमार, ग्राम पैकटिया, पो. बीसा बजेड़ जाजर देवल, पिथौरागढ़
  • आरुष कुमार (7), पुत्र रवि लाल, निवासी वार्ड न. 06 कुमौड़ पिथौरागढ़


मृतकों का विवरण

  • प्रेम कुमार(35), पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम डोबरा पो. बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़, चालक
  • सुनीता देवी(33) पत्नी रवि लाल निवासी वार्ड न. 06 कुमौड़ पिथौरागढ़.
  • रजनी( 23) पुत्री रविन्द्र कुमार, निवासी ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़.


अल्मोड़ा: खटीमा से लमगड़ा होते हुए पिथौरागढ़ जा रही एक वैगनार कार सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच विगत देर रात्रि खाई में जा गिरी. कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. कार में सवार सभी लोग पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार एक वैगनार कार UK05-TA-4577 विगत रात्रि खटीमा से पिथौरागढ़ को लमगड़ा के रास्ते जा रही थी. तभी सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अचानक कार 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इसकी सूचना लमगड़ा थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल राठी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना देर किये रेस्क्यू कार्य प्रारंम्भ किया.

इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. रात्रि का समय होने के साथ ही तेज वर्षा के कारण रेस्क्यू कार्य में परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद दो युवक एवं एक बच्चे को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. उन्हें घायल अवस्था मे अस्पताल भिजवाया गया.मौके पर ही एक महिला और एक युवती की मृत्यु हो गई. शवों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. अस्पताल भेजे गए घायलों में एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने का कारण होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है.


घायलों का विवरण

  • आशीष कुमार(19)पुत्र रविन्द्र कुमार, ग्राम पैकटिया, पो. बीसा बजेड़ जाजर देवल, पिथौरागढ़
  • आरुष कुमार (7), पुत्र रवि लाल, निवासी वार्ड न. 06 कुमौड़ पिथौरागढ़


मृतकों का विवरण

  • प्रेम कुमार(35), पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम डोबरा पो. बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़, चालक
  • सुनीता देवी(33) पत्नी रवि लाल निवासी वार्ड न. 06 कुमौड़ पिथौरागढ़.
  • रजनी( 23) पुत्री रविन्द्र कुमार, निवासी ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़.


Last Updated : Sep 14, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.