लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईएएस-आईपीएस और पीएससी जैसे प्रशासनिक सेवा के बड़े अधिकारियों के तबादले के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. बुधवार देर रात माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से 29 शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. जिसमें 13 जिलों के डीआईओएस को नई तैनाती दी गई है.
तबादले का आदेश जारी करने के साथ साथ नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया है कि संबंधित अधिकारी तत्काल नए तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण करें, जिसके लिए उन्हें किसी तरह की छुट्टी स्वीकृत नहीं किया जाएगा. वहीं वर्तमान में जहां पर उनकी तैनाती है वहां से उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसा न करने पर इसे अनुशासनहीनता के दायरे में माना जाएगा. जो अधिकारी स्थानांतरण आदेशों का पालन नहीं कर करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गाजीपुर के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र को गाजीपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है. कानपुर देहात के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजभूषण चौधरी को कानपुर देहात का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है. सहारनपुर डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा को सहारनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है. गोंडा के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम चंद्र को गोंडा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है. गाजियाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रशेखर को आगरा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, सतीश कुमार कुशवाहा बनाए गए ADM संभल, इन्द्र कांत द्विवेदी बने ADM अयोध्या