जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश की बाद कार्मिक विभाग ने 28 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार गौरव बजाड़ को संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर, बिंदु करुनाकर को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, प्रभा गौतम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, हरिराम मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एंव अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, सुनीता पंकज को रजिस्टर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर, नरेंद्र कुमार वर्मा को रजिस्टर राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर, धारा सिंह मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक गस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा सवाई माधोपुर, सुनील पूनिया को युक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन शासन सचिव जयपुर, नरेश सिंह तंवर को अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव पंचायत राज विभाग जयपुर राजीव द्विवेदी को उपमहानिरीक्षक पंजीयन मुद्रा उदयपुर लगाया गया है.
वहीं, मोहनलाल खटनावलिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर, संतोष कुमार गोयल को विशेष अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, संजीव कुमार शर्मा को उपयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, अजय को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट फलोदी, दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नगर डीग, महिपाल सिंह को विशेष अधिकारी फर्मर्स हाउस रजिस्ट्री राजस्व विभाग जयपुर, मनीष तिवारी को रजिस्टर कृषि विश्वविद्यालय कोटा, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा सांचौर लगाया गया है.
पढ़ें : प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, एक आईएफएस और 24 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
इसी तरह रजनी माधीवाल को उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा, दुदाराम को उखंड अधिकारी भीम राजसमंद, हरि सिंह देवल को उपखंड अधिकारी सिरोही, सीमा तिवारी को उपनिषद संपदा विभाग जीएडी जयपुर, कुसुम लता चौहान को उपखंड अधिकारी चौहटन बाड़मेर, मुक्त राव को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जयपुर, किछत्रपाल चौधरी को उपखंड अधिकारी गंगाधर झालावाड़, दीपक सिंह खटाना को उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन बूंदी, गौरव बांकावत को सहायक कलेक्टर जयपुर, विमलेंद्र सिंह राणावत को उपखंड अधिकारी पाली लगाया गया है. वहीं, रतन कुमार टाडा के उपखंड अधिकारी परबतसर से उपखंड अधिकारी आसींद भीलवाड़ा के पद पर किए गए स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है.