रायपुर: रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फिर एक बार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कोशिश पुलिस के आला अफसर लगातार रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए तबादलों की सूची को लेकर पुलिस विभाग में भी चर्चा तेज हो गई है. जिन लोगों को ट्रांसफर किया गया है उनको तय समय में अपनी सेवाएं संबंधित जगहों पर देने की हिदायत दी गई है.
पुलिस विभाग में तबादला सूची जारी: सहायक उप निरीक्षक नारायण वर्मा को जिला विशेष शाखा से हटाकर यातायात तबादला किया गया है. सहायक उप निरीक्षक दीपेश सिन्हा को थाना सरस्वती नगर से ट्रांसफर करके यातायात भेजा गया है. सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद मिश्र को थाना तिल्दा नेवरा से यातायात थाना तबादला किया गया है. सहायक उप निरीक्षक नरेश देवांगन को थाना धरसींवा से थाना आरंग भेजा गया है. प्रधान आरक्षक युसूफ खान को थाना धरसीवा से रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर भेजा गया है. प्रधान आरक्षक एरनुस तिर्की को यातायात से हटाकर रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर लाया गया है. प्रधान आरक्षक जितेंद्र भास्कर को थाना धरसींवा से तबादला करके एसीसीयू पोस्टिंग दी गई है. प्रधान आरक्षक लेखा अग्रवाल थाना आजाद चौक से हटाकर रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर भेजा गया है.
कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करना है मकसद: आरक्षक हिमांशु सेंगर को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना टिकरापारा ट्रांसफर किया गया है. आरक्षक विक्रम वर्मा को थाना कोतवाली से हटाकर एसीसीयू भेजा गया. आरक्षक राजेंद्र तिवारी को साइबर सेल से ट्रांसफर करके एसीसीयू पोस्टिंग दी गई. आरक्षक अनंत कुमार मोदी को रक्षित आरक्षी केंद्र से हटाकर यातायात भेजा गया. आरक्षक राजेश सिंह को थाना तेलीबांधा से हटाकर रक्षित आरक्षी केंद्र भेजा गया. आरक्षक कुलदीप मिंज को थाना पंडरी से तबादला कर रक्षित आरक्षी केंद्र भेजा गया.
इनका भी हुआ ट्रांसफर: आरक्षक जानकी शरण चंद्रवंशी को थाना तेलीबांधा से हटाकर पुलिस सुरक्षा केंद्र काशीराम नगर तेलीबांधा भेजा गया है. आरक्षक चंदराम कैवर्त्य को थाना देवेंद्र नगर से हटाकर रक्षित आरक्षी केंद्र पोस्टिंग दी गई है. आरक्षक दयाशंकर दीवान को थाना उरला से तबादला कर कोतवाली थाना भेजा गया है. आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर को थाना कोतवाली से ट्रांसफर करके थाना आरंग की जिम्मेदारी दी गई है. आरक्षक धनेश रात्रे को थाना विधानसभा से तबादला कर थाना अभनपुर भेजा गया है.