नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के मामले में बड़ी लापरवाही की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के उसे कोच में स्टील शीट के रोल रखे गए थे, जिसमें इन्हें रखने पर रेलवे बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया गया था. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस बोगी में स्टील की सीट रोल रखे गए थे, उसमें सिर्फ कोयला लोहा आदि जैसे सामान की लोडिंग के लिए बनाया गया था.
रेलवे की जांच कमेटी के मुताबिक, जखीरा फ्लाईओवर के पास मोड़ पर चलती मालगाड़ी के बोगियों में रखे स्टील के शीट रोल का संतुलन बिगड़ गया. इससे भारी-भरकम शीट का झुकाव एक मालगाड़ी की 1 तरफ हो गया. इससे 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे के वक्त मालगाड़ी की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा थी. यह भी संभावना जताई जा रही है कि जहां पर माल लादा गया, वहां 9 बागियों में नियमों का पालन नहीं किया गया था. बता दें कि घटना में 11 बोगियां पटरी से उतर गईं थीं. इस पूरे मामले की जांच के लिए रेलवे ने जांच कमेटी गठित की है. जिससे हादसे का स्पष्ट कारण व जिम्मेदारों का पता चल सकेगा. जिसके आधार पर काईवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर मुंबई से चंड़ीगढ की तरफ जा रही मालगाड़ी की 11 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. इस हादसे की सूचना 11:52 बजे घटना की सूचना रेलवे पुलिस को मिली थी. इस ट्रेन हादसे में कूड़ा बीनने वाले 70 वर्षीय रफीक की मौत हो गई थी. उनके दो साथी बच गए थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में ट्रैक से उतरी मालगड़ी को हटाने का काम जारी, आज से शुरू हो सकता रेल यातायात