रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. मंगलवार शाम को जारी आदेश में छत्तीसगढ़ में कुल 6 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस ट्रांसफर से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. इसे साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कहा जा रहा है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला: जिन अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया गया है. उनमें अन्बलगन पी का नाम सबसे पहले आता है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है. आईएएस अधिकारी अंबलंगन पी को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा धार्मिक न्यास और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसके अलावा सक्ती जिले की कलेक्टर रहीं नुपूर राशि पन्ना को राज्य शासन की तरफ से नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य जल गृह क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का जिम्मा सौंपा गया है.
आईएएस दीपक सोनी और दीपक शर्मा को भी दी गई अहम जिम्मेदारी: आईएएस दीपक सोनी को मनरेगा का कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले दीपक सोनी सहकारी समिति तथा खाद्य एव औषधि विभाग का काम देख रहे थे. आईएएस कुलदीप शर्मा को पाठ्य पुस्तक निगम के साथ साथ खाद्य और औषधि विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि एवी टोपनों को सक्ती जिले का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस नुपूर राशि पन्ना और आईएएस नम्रता जैन के प्रभार में भी बदलाव किया गया है. नुपूर राशि पन्ना को राज्य जल गृह क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का कार्य सौंपा गया है. जबकि आईएएस नम्रता जैन को बलौदाबाजार जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.
पीएससी के अधिकारियों का भी तबादला हुआ: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसमें शैलाभ कुमार साहू को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का अपर कलेक्टर बनाया गया है. कीर्तिमान सिंह राठौर का रायपुर के अपर कलेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है. दुष्यंत कुमार रायस्त को सक्ती का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. बीरेंद्र सिंह को सुकमा का संयुक्त कलेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है. अनुभव शर्मा को कोरिया का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया. शशिकांत कुर्रे को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया और भूपेंद्र कुमार गांवरे को बीजापुर का डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति किया गया है.