ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 HCS अधिकारियों के तबादले, शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर - HARYANA HCS OFFICERS TRANSFER

हरियाणा में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है. हरियाणा सीएम ने 47 HCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers
हरियाणा में 47 HCS अधिकारियों के तबादले (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर बड़ा सरप्राइज़ देते हुए प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल कर डाला है. 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.

हरियाणा प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल : हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला है. एक साथ 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर डाले गए हैं.

गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर बने महाबीर प्रसाद : जगदीप ढांडा को एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर बनाया गया है. वहीं महाबीर प्रसाद को गुरुग्राम म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है.

महेंद्र पाल को कई जिम्मेदारी : वहीं महेंद्र पाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट का सेक्रेटरी भी बनाया गया है.

वीरेंद्र सिंह सहरावत को जिम्मेदारी : वीरेंद्र सिंह सहरावत को हरियाणा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें अंबाला के शिवालिक डेवलपमेंट एजेंसी का सीईओ भी बनाया गया है.

शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर : वही शुभिता ढाका को पीजीआईएमएस रोहतक में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा अश्विनी मलिक को नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. वहीं रीगन कुमार को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा राजेश कुमार को झज्जर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार को डीआरडीए झज्जर के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. वहीं गौरी मिधा को एस्टेट ऑफिसर HSVP के अलावा फरीदाबाद में भूमि अधिग्रहण अधिकारी की जिम्मेदारी भी मिली है.

कुरुक्षेत्र जिला परिषद के सीईओ बने वीरेंद्र चौधरी : वहीं वीरेंद्र चौधरी को कुरुक्षेत्र जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. इसके अलावा निर्मल नागर को खरखौदा का सब डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं परमजीत चहल को कुरुक्षेत्र HSVP में एस्टेट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है. आशुतोष राजन को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का जनरल मैनेजर बनाया गया है.

विजय सिंह बने जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर : वहीं सत्यवान सिंह मान को जींद में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. अश्विनी कुमार को इसराना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं भारत भूषण को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा विजय सिंह को जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा बनाया गया है.

जयवीर यादव बने गुरुग्राम नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर : जयवीर यादव को गुरुग्राम नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा राकेश सैनी को गुरुग्राम HSVP में एस्टेट ऑफिसर बनाया गया है. वहीं डॉ. इंद्रजीत को हरियाणा वित्त विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. सुमन भानखड़ को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेलवपमेंट अथॉरिटी में जॉइंट सीईओ बनाया गया है.

गुरुग्राम नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर बने विशाल : श्वेता सुहाग को सोनीपत कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं मनीष कुमार फोगाट को गन्नौर में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा शंभू को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में सेक्रेटरी(लीगल) बनाया गया है. वहीं विकास यादव को पलवल में कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं विशाल को गुरुग्राम नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है.

जींद जिला परिषद के सीईओ बने अनिल कुमार दून : वहीं जीतेंद्र सिंह को कनीना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा मनोज कुमार को नांगल चौधरी में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं अशोक कुमार को इंद्री में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा धीरज चहल को हरियाणा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम का जॉइंट डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार दून को जींद जिला परिषद के सीईओ के साथ जींद डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं प्रवीण कुमार को जुलाना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है.

सोनीपत में जिला परिषद के सीईओ बने अभय सिंह जांगड़ा : वहीं हरबीर सिंह को हिसार में जिला परिषद के सीईओ के साथ हिसार डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा ज्योति को हिसार का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं सिद्धार्थ दहिया को असंध में हाफेड शुगर मिल का जनरल मैनेजर बनाया गया है. इसके अलावा पुलकित मल्होत्रा को सफीदों का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं अभय सिंह जांगड़ा को सोनीपत में जिला परिषद के सीईओ के साथ सोनीपत डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा अमित को बराड़ा का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है.

HSIIDC के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बने गौरव चौहान : वहीं रमित यादव को नारनौल में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा अमित कुमार को समालखा में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं चंद्रकांत कटारिया को पंचकूला में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा गौरव चौहान को HSIIDC का जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं नसीब कुमार को बहादुरगढ़ में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा गुलज़ार मलिक को जींद कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं मोनिका को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके अलावा शुभम को रोहतक डिविजन के कमिश्नर का ओएसडी बनाया गया है.

यहां देखिए पूरी लिस्ट -

Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Etv Bharat)
Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Etv Bharat)
Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
47 HCS अधिकारियों के तबादले (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें : रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा, बोले - थार तो है भी नहीं मेरे पास...

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर बड़ा सरप्राइज़ देते हुए प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल कर डाला है. 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.

हरियाणा प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल : हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला है. एक साथ 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर डाले गए हैं.

गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर बने महाबीर प्रसाद : जगदीप ढांडा को एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर बनाया गया है. वहीं महाबीर प्रसाद को गुरुग्राम म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है.

महेंद्र पाल को कई जिम्मेदारी : वहीं महेंद्र पाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट का सेक्रेटरी भी बनाया गया है.

वीरेंद्र सिंह सहरावत को जिम्मेदारी : वीरेंद्र सिंह सहरावत को हरियाणा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें अंबाला के शिवालिक डेवलपमेंट एजेंसी का सीईओ भी बनाया गया है.

शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर : वही शुभिता ढाका को पीजीआईएमएस रोहतक में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा अश्विनी मलिक को नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. वहीं रीगन कुमार को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा राजेश कुमार को झज्जर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार को डीआरडीए झज्जर के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. वहीं गौरी मिधा को एस्टेट ऑफिसर HSVP के अलावा फरीदाबाद में भूमि अधिग्रहण अधिकारी की जिम्मेदारी भी मिली है.

कुरुक्षेत्र जिला परिषद के सीईओ बने वीरेंद्र चौधरी : वहीं वीरेंद्र चौधरी को कुरुक्षेत्र जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. इसके अलावा निर्मल नागर को खरखौदा का सब डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं परमजीत चहल को कुरुक्षेत्र HSVP में एस्टेट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है. आशुतोष राजन को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का जनरल मैनेजर बनाया गया है.

विजय सिंह बने जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर : वहीं सत्यवान सिंह मान को जींद में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. अश्विनी कुमार को इसराना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं भारत भूषण को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा विजय सिंह को जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा बनाया गया है.

जयवीर यादव बने गुरुग्राम नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर : जयवीर यादव को गुरुग्राम नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा राकेश सैनी को गुरुग्राम HSVP में एस्टेट ऑफिसर बनाया गया है. वहीं डॉ. इंद्रजीत को हरियाणा वित्त विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. सुमन भानखड़ को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेलवपमेंट अथॉरिटी में जॉइंट सीईओ बनाया गया है.

गुरुग्राम नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर बने विशाल : श्वेता सुहाग को सोनीपत कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं मनीष कुमार फोगाट को गन्नौर में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा शंभू को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में सेक्रेटरी(लीगल) बनाया गया है. वहीं विकास यादव को पलवल में कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं विशाल को गुरुग्राम नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है.

जींद जिला परिषद के सीईओ बने अनिल कुमार दून : वहीं जीतेंद्र सिंह को कनीना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा मनोज कुमार को नांगल चौधरी में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं अशोक कुमार को इंद्री में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा धीरज चहल को हरियाणा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम का जॉइंट डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार दून को जींद जिला परिषद के सीईओ के साथ जींद डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं प्रवीण कुमार को जुलाना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है.

सोनीपत में जिला परिषद के सीईओ बने अभय सिंह जांगड़ा : वहीं हरबीर सिंह को हिसार में जिला परिषद के सीईओ के साथ हिसार डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा ज्योति को हिसार का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं सिद्धार्थ दहिया को असंध में हाफेड शुगर मिल का जनरल मैनेजर बनाया गया है. इसके अलावा पुलकित मल्होत्रा को सफीदों का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं अभय सिंह जांगड़ा को सोनीपत में जिला परिषद के सीईओ के साथ सोनीपत डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा अमित को बराड़ा का एसडीओ(सिविल) बनाया गया है.

HSIIDC के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बने गौरव चौहान : वहीं रमित यादव को नारनौल में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा अमित कुमार को समालखा में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं चंद्रकांत कटारिया को पंचकूला में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा गौरव चौहान को HSIIDC का जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं नसीब कुमार को बहादुरगढ़ में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा गुलज़ार मलिक को जींद कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं मोनिका को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके अलावा शुभम को रोहतक डिविजन के कमिश्नर का ओएसडी बनाया गया है.

यहां देखिए पूरी लिस्ट -

Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Etv Bharat)
Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Etv Bharat)
Major administrative reshuffle in Haryana Transfer of 47 HCS officers Jagdeep Dhanda Mahabir Prasad
47 HCS अधिकारियों के तबादले (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें : रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा, बोले - थार तो है भी नहीं मेरे पास...

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.