ETV Bharat / state

बिहार में बड़ा हादसा, बारात जा रहा डीजे लदा पिकअप बिजली के खंभा से टकराया, तीन युवकों की मौत

Three People Died In Madhunbani: बिहार के मधुनबनी में बड़ा हादसा हो गया. एक पिकअप बिजली के खंभे से टकरा गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मधुनबनी में बड़ा हादसा
मधुनबनी में बड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 10:25 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पिअकप लोड डीजे वाहन बारात जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटनास्थल पर तीन की मौतः जानकारी के अनुसार अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेऊर गांव निवासी शुभम सदाय की शादी थी. इसी में बारात नेउअर गांव से सेखुतौना थाना क्षेत्र के नरही सीसवार गांव जा रही थी. बारात में शामिल डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर लौकहा रेलवे गुमटी के समीप खंभे से जा टकरा गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 7 जख्मी हैं. पिकअप में करीब 10 लोग सवार थे.

तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः इधर घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है.

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक की पहचान नेऊर गांव कनिवासी विक्रम सदा के 24 वर्षीय पुत्र गोविंद सदा, बिंदेश्वर सदाय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और खुटौना थाना अंतर्गत कलरि पट्टी गांव निवासी बद्री सदाय के 19 वर्षीय पुत्र आनंद किशोर के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. दूल्हा अभी अपने ससुराल में ही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है

यह भी पढ़ेंः लखीसराय में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 8 लोग घायल

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पिअकप लोड डीजे वाहन बारात जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटनास्थल पर तीन की मौतः जानकारी के अनुसार अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेऊर गांव निवासी शुभम सदाय की शादी थी. इसी में बारात नेउअर गांव से सेखुतौना थाना क्षेत्र के नरही सीसवार गांव जा रही थी. बारात में शामिल डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर लौकहा रेलवे गुमटी के समीप खंभे से जा टकरा गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 7 जख्मी हैं. पिकअप में करीब 10 लोग सवार थे.

तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः इधर घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है.

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक की पहचान नेऊर गांव कनिवासी विक्रम सदा के 24 वर्षीय पुत्र गोविंद सदा, बिंदेश्वर सदाय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और खुटौना थाना अंतर्गत कलरि पट्टी गांव निवासी बद्री सदाय के 19 वर्षीय पुत्र आनंद किशोर के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. दूल्हा अभी अपने ससुराल में ही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है

यह भी पढ़ेंः लखीसराय में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 8 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.