राजनांदगांव: खैरागढ़ में शनिवार को एक बेकाबू बस सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई नहीं तो पूरे प्रदेश में चीख पुकार मच जाती. दो लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई है. कुछ गाड़ियों में टूट फूट हुई है. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके बाद यह हादसा हुआ है.
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: खैरागढ़ बस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस तस्वीर को देख हर किसी का दिल दहल जा रहा है. लोग बाजार में आ जा रहे थे और सड़क किनारे खरीदी कर रहे थे. इसी बीच एक बस तेजी से आई और लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि कितने तेजी से बस आई और लोगों से टकरा गई.
खैरागढ़ में रोड पर निकली थी शोभायात्रा: खैरागढ़ में रोड पर इस दौरान शोभायात्रा भी निकली थी. बाबा चंद्रमौलेश्वर महाकाल की यह शोभा यात्रा निकली थी. इसमें कई लोग और श्रद्धालु शामिल थे. गनीमत रही कि बस उस यात्रा में नहीं घुसी नहीं तो बड़ी तबाही मच जाती. खैरागढ़ की सड़क और इतवारी बाजार बेहद भीड़ भाड़ से भरा रहता है ऐसे में अगर बस की रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ी तबाही मच जाती.
"स्पष्ट पता नहीं चल पाया है ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है एक दो लोगों को मामूली चोट आई है,फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा": जितेंद्र वर्मा, टीआई, खैरागढ़
खैरागढ़ पुलिस जांच में जुटी: इस पूरे हादसे की जांच में खैरागढ़ पुलिस जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस केस में और कुछ पता लगेगा. इस घटना में कम क्षति पर लोग राहत की सांस ले रहे हैं.