नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पोस्ट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज तड़के सुबह चार बजे करीब ग्रेटर कैलाश संत नगर के राजा धीर सेन मार्ग पर एक बड़ा विशालकाय पेड़ अचानक से नीचे खड़े ट्रक पर गिर गया. हालांकि ट्रक के साथ कई वाहन भी इस पेड़ की चपेट में आए है. लेकिन गनीमत यह रही कि जब यह पेड़ ट्रक के ऊपर गिरा तो वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था. हादसा सुबह चार बजे करीब हुआ. उस समय सुबह लोग अपने घरों में सो रहे थे.
पेड़ गिरने से ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है. पेड़ गिरने से ट्रक काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया. जैसे ही सुबह हुई लोगों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना सुबह तकरीबन तड़के 4:00 के आसपास की है. हालांकि दिन चढ़ने के बाद तक इस पेड़ को हटाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि पेड़ की वजह से जाम भी लगा हुआ है लेकिन अभी तक संबंधित विभाग से कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि पेड़ काफी पुराना था और आसपास क्रंकीट जमा होने की वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थी. बता दें कि घटना ग्रेटर कैलाश के संत नगर इलाके की है जहां मुख्य मार्ग पर यह पेड़ गिरा. फिलहाल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पेड़ को यहां से हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन पेड़ काफी बड़ा हुआ है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस हालत में ट्रक के ऊपर यह पेड़ गिरा है और आसपास तीन-चार जो वहां खड़े थे वह भी चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस के शीशे तोड़े
ये भी पढ़ें- सरोजिनी नगर में दर्दनाक हादसा, सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर