ETV Bharat / state

बस्तर के कांकेर में भारत बंद के दौरान बड़ा हादसा, वाहन पलटने से 17 लोग घायल - accident during Bharat Bandh - ACCIDENT DURING BHARAT BANDH

भारत बंद कराने जा रहे ग्रामीण कांकेर में सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. इन घायलों में 4 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Road accident in Kanker
कांकेर सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:09 PM IST

कांकेर: कांकेर में भारत बंद को सफल बनाने के लिए मालवाहक गाड़ी में जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल कांकेर में चल रहा है.

17 ग्रामीण हुए घायल: इस बारे में कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि, "भारत बंद को सफल बनाने के लिए रामपुर जुनवानी से नरहरपुर जा रहे ग्रामीणों से भरा मालवाहक पिकअप रिसेवाड़ा के पास पलट गया. इस हादसे में 17 ग्रामीण घायल हो गए. सभी घायलों को अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 4 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाकी को घर भेज दिया गया है. घायल ग्रामीणों ने पिकअप वाहन चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

कांकेर में बंद का दिखा असर: जानकारी के मुताबिक कांकेर में बुधवार सुबह से ही आदिवासी समाज सड़कों पर बंद को सफल बनाने में जुटे दिखाई दिए. इस बंद के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. आदिवासी समाज के लोग सुबह से ही हाथ में बोर्ड लेकर सड़कों पर दिखाई दिए. कांकेर में आदिवासी समाज की ओर से स्कूलों को भी बन्द कराया गया. कई स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर जाने वाली नेशनल हाइवे-30 पर 6 घंटे जाम लगा रहा.

क्यों बुलाया गया बंद ? : एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी-एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा था. कोर्ट के इस फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग के बंद का आह्वान किया था. बस्तर बंद को लेकर गांव-गांव में बैठक भी की गई थी.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, समाज ने दुकानें कराई बंद, सड़क पर जमे वाहनों के पहिए - Effect of Bharat Bandh
एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh
कोंडागांव में भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर - Bharat Bandh

कांकेर: कांकेर में भारत बंद को सफल बनाने के लिए मालवाहक गाड़ी में जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल कांकेर में चल रहा है.

17 ग्रामीण हुए घायल: इस बारे में कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि, "भारत बंद को सफल बनाने के लिए रामपुर जुनवानी से नरहरपुर जा रहे ग्रामीणों से भरा मालवाहक पिकअप रिसेवाड़ा के पास पलट गया. इस हादसे में 17 ग्रामीण घायल हो गए. सभी घायलों को अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 4 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाकी को घर भेज दिया गया है. घायल ग्रामीणों ने पिकअप वाहन चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

कांकेर में बंद का दिखा असर: जानकारी के मुताबिक कांकेर में बुधवार सुबह से ही आदिवासी समाज सड़कों पर बंद को सफल बनाने में जुटे दिखाई दिए. इस बंद के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. आदिवासी समाज के लोग सुबह से ही हाथ में बोर्ड लेकर सड़कों पर दिखाई दिए. कांकेर में आदिवासी समाज की ओर से स्कूलों को भी बन्द कराया गया. कई स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर जाने वाली नेशनल हाइवे-30 पर 6 घंटे जाम लगा रहा.

क्यों बुलाया गया बंद ? : एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी-एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा था. कोर्ट के इस फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग के बंद का आह्वान किया था. बस्तर बंद को लेकर गांव-गांव में बैठक भी की गई थी.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, समाज ने दुकानें कराई बंद, सड़क पर जमे वाहनों के पहिए - Effect of Bharat Bandh
एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh
कोंडागांव में भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर - Bharat Bandh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.