ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के मौके पर पाकुड़ से शुरू होगी मंईयां सम्मान योजना, हेमंत सोरेन खुद जारी करेंगे लाभुकों को राशि - Maiya Samman Yojana - MAIYA SAMMAN YOJANA

Maiya samman Yojna. पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं, जिसमें से 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं.

maiya-samman-yojana-will-be-started-from-pakur-on-18-august
योजना को लेकर बैठक करते हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 5:17 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत पाकुड़ से होगी. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ की धरती से 18 अगस्त को मंईयां योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से लाभुक बहन-बेटियों को निर्धारित राशि भेजेंगे. इधर इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव एल खियांग्ते, विभागीय सचिव मनोज कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलों में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रहे आवेदन की समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को एसएमएस के जरिए पहले से सूचना दे दें, जिससे उन लोगों को जानकारी मिल जाए. इस मौके पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि विशेष शिविर में अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं, जिसमें से 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी आवेदन लेने की प्रक्रिया में त्रुटियां आ रही है जिसे दूर करने की जरूरत है, ताकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने से कोई भी महिला वंचित न रहे.

सम्मान राशि के लिए तिथि निर्धारित करने के निर्देश

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा संचालित इस योजना के तहत लाभुकों को हर महीने एक निश्चित तारीख को सम्मान राशि मिलेगी. इसके लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने की एक निश्चित तारीख तक सम्मान राशि बहनों को मिले, इसके लिए सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा 18 अगस्त को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं से आवेदन लेने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना ने गिरिडीह में पकड़ी रफ्तार, पार हुआ 1.25 लाख का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाने पर झामुमो का पलटवार, कहा- योजना की सफलता से भाजपा में बौखलाहट

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत पाकुड़ से होगी. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ की धरती से 18 अगस्त को मंईयां योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से लाभुक बहन-बेटियों को निर्धारित राशि भेजेंगे. इधर इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव एल खियांग्ते, विभागीय सचिव मनोज कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलों में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रहे आवेदन की समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को एसएमएस के जरिए पहले से सूचना दे दें, जिससे उन लोगों को जानकारी मिल जाए. इस मौके पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि विशेष शिविर में अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं, जिसमें से 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी आवेदन लेने की प्रक्रिया में त्रुटियां आ रही है जिसे दूर करने की जरूरत है, ताकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने से कोई भी महिला वंचित न रहे.

सम्मान राशि के लिए तिथि निर्धारित करने के निर्देश

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा संचालित इस योजना के तहत लाभुकों को हर महीने एक निश्चित तारीख को सम्मान राशि मिलेगी. इसके लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने की एक निश्चित तारीख तक सम्मान राशि बहनों को मिले, इसके लिए सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा 18 अगस्त को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं से आवेदन लेने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना ने गिरिडीह में पकड़ी रफ्तार, पार हुआ 1.25 लाख का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाने पर झामुमो का पलटवार, कहा- योजना की सफलता से भाजपा में बौखलाहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.