रांची: मंईयां सम्मान योजना को लेकर रांची के नामकुम और खरसीदाग समेत कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी मार्ग पर वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी गई है. बुधवार सुबह आठ से रात आठ बजे तक यह आदेश जारी रहेगा. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम में शामिल होने वाली गाड़ियों के लिए रूट निर्धारित कर दिए गए हैं.
इस मार्ग में प्रवेश रहेगा वर्जित
- ओल्ड हाईकोर्ट गेट से घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बसों के परिचालन पर रोक रहेगा.
- नामकुम चौक से सदाबहार चौक, खरसीदाग चौक तक मालवाहक व बसों का परिचालन नहीं होगा.
- एयरपोर्ट रोड से कुटियातु चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
- खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगायी गई है.
- कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी सड़कों पर भारी व सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कार्यक्रम स्थल तक जाने से निर्धारित मार्ग
- लोहरदगा एवं गुमला से आने वाले वाहन-तिलता चौक, लालगुटवा चौक से दायें मुड़कर रिंग रोड, दलादली, तुपुदाना, खरसीदाग ओपी से बांये मुड़कर कार्यकर्म स्थल आर्मी ग्राउंड नामकुम लोगों को उतारने के बाद उसी स्थल पर बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे.
- सिमडेगा एवं खूंटी से आने वाली बसें-तुपुदाना ओपी से दायें मुड़कर रिंग रोड, खरसीदाग ओपी से बायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल आर्मी ग्राउंड में उतारकर निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
- बेड़ो, इटकी, नगड़ी और लापुंग से आने वाले वाहन-तिलता चौक से बायें लेकर रिंग रोड नेवरी चौक से रामपुर चौक, खरसीदाग ओपी से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगे। निर्धारित पार्किंग में वाहन को पार्क करना है.
- बुंडू, सोनाहातु, राहे एवं तमाड़ से आने वाले वाहन-एनएच 33 रामपुर चौक, रिंग रोड, खरसीदाग ओपी से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल आर्मी ग्राउंड में लाभुकों को उतारकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करें. इसके बाद कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसी मार्ग से गंतव्य तक जाएंगे.
- अनगड़ा एवं सिल्ली प्रखंड से आने वाले वाहन-टाटीसिलवे चौक से रिंग रोड रामपुर, रिंग रोड खरसीदाग से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगे. निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करें और कार्यक्रम समाप्ति के बाद लाभुकों को लेकर अपने गंतव्य तक उसी मार्ग से जाएंगे.
- नामकुम से आने वाले वाहन-नामकुम चौक, रिंग रोड रामपुर, खरसीदाग ओपी रिंग रोड से मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगे. निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करें। इसके बाद कार्यक्रम समाप्ति के बाद लाभुकों को उसी मार्ग से लेकर जाएंगे.
- बड़गाईं चौक, बूटी मोड़, खेलगांव चौक, बरियातू मैदान, कोकर चौक, हातमा बस्ती, कांके क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें रिंग रोड नेवरी चौक से रामपुर, खरसीदाग ओपी से दायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.
- चुटिया, सिरमटोली, स्टेशन चौक, कांटाटोली चौक, राज्यस्तरीय हाई स्कूल, नामकुम स्टेशन, लोवाडीह चौक, संत जोसेफ स्कूल, लालपुर क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम चौक, रिंग रोड, खरसीदाग ओपी से दाये मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगी.
- पुंदाग, धुर्वा, अरगोड़ा एवं हरमू क्षेत्र से निकलने वाली बसें तुपुदाना, रिंग रोड से बायें मुड़कर रिंग रोड, खरसीदाग से बायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगी.
डोरंडा क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें तुपुदाना ओपी रिंग रोड से बाये मुंड़कर रिंग रोड, खरसीदाग से बायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगी. - पिस्का, रातू रोड, पंडरा क्षेत्र से निकलने वाली बसें तिलता चौक, कटहल मोड़ होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से बायें मुड़कर रिंग रोड, खरसीदाग से बायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल जाएंगी.
ये भी पढ़ें: