नई दिल्ली: शुक्रवार देर रात बारिश के बाद तिलक नगर के जेल रोड पर कुछ ही दूरी में तीन जगह सड़क धंस गई जिसमे दो बड़े गड्ढे और एक छोटा गड्ढा हो गया, गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ और सड़क के उस हिस्से को पट्टी लगाकर घेर दिया गया.अबतक सड़क धंसने की वजह का पता नही चल पाया है.
तिलक नगर में सड़क धंसी
वेस्ट दिल्ली के जेल रोड पर शुक्रवार देर रात अचानक गुरुद्वारे के पास तीन जगह सड़क धंस गई जिसमें दो जगह गहरे गड्ढे बन गए और सड़क ने सुरंग का रूप धारण कर लिया वहीं उसी के नजदीक एक और गढ़ा सड़क पर बना हुआ है.वही इसको लकेर डीएम ऑफिस में एडवाइजर ओंकार सिंह ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि जेल रोड पर तीन जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं और मिट्टी धंस चुकी है क्योंकि यहां की मिट्टी कमजोर हो चुकी है तो लोग इधर से जाने से परहेज रखें
तिलक नगर से धौला कुआं जाने वाले जेल रोड पर धंसी सड़क
ये गड्ढा तिलक नगर से धौला कुआं जाने वाले जेल रोड पर गुरुद्वारे के पास हुआ,जहां दो बड़े गड्ढे बन गए और सड़क के नीचे से मिट्टी गायब हो गई जबकि एक छोटा गड्ढा भी बना है. अगर रात में कोई बड़ा ट्रक या कोई बड़ी बस यहां से गुजरती है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था इसी आशंका को देखते हुए यहां स्थानीय लोगों ने गड्ढे में लकड़ियां डाली वहीं पुलिस द्वारा पट्टी लगाकर उस हिस्से को घेर दिया गया. हालांकि खबर लिखने तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया था.लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बचाव हो गया वरना कोई व्यक्ति, वहां इसकी चपेट में आ सकता था.
ये भी पढ़ें : रोहिणी सेक्टर 5 में अचानक धंसी चालू सड़क, हादसे की शिकार हुई कार, बाल-बाल बची जान
जेल रोड दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में एक
लोगों को समझ नही आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ, लोगों का आरोप है कि कुछ तो निर्माण काम में गड़बड़ है जिससे आए दिन ऐसी घटना होती है. यह वेस्ट दिल्ली में कोई पहला हादसा नहीं है इससे पहले दिल्ली के जनकपुरी और हरी नगर में भी सड़क धंस चुकी है. अब दिल्ली के सबसे व्यस्ततम जेल रोड पर भी यह सड़क धंस चुकी है और इसके साथ में ही एक बहुत बड़ा गुरुद्वारा है जहां लोग माथा टेकने के लिए आते हैं और काफी संख्या में इस गुरुद्वारे में भीड़ लगती है. इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक चलता है यह रोड तिलक नगर से धौला कुआं की तरफ जाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सड़क किनारे बन गया भयंकर गड्ढा, तीन दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत