बहरोड. कस्बे में दो महीने पहले शिक्षक दंपती पर हुए हमले के मुख्य आरोपी स्कूल संचालक सुमित यादव को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. बहरोड थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि दो महीने पहले 12 जनवरी को कस्बे में स्कूल ग्राउंड के पास सुबह घूमने जा रहे शिक्षक दीपक यादव और उनकी पत्नी ज्योति यादव पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. घटना में शिक्षक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पीड़ित दंपती ने थाने में नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी.
ये है मामला : पुलिस ने बताया कि हमला कराने वाले मुख्य आरोपी सुमित यादव को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 6 आरोपियों को पहले पकड़ लिया गया था. आरोपी सुमित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. घायल दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि कोरोना के दौरान हुए लॉक डाउन से पहले वो मुख्य आरोपी सुमित की स्कूल में टीचर था, लेकिन सैलरी नहीं देने के कारण उसने स्कूल छोड़ दी थी. आरोप है कि इसके बाद सुमित यादव ने रंजिश वश पूर्व हॉस्टल वार्डन के साथ मिलकर उनपर हमला करवाया.
पढ़ें. बहरोड़ में बदमाशों ने किया दंपती पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस
वर्चस्व को लेकर करवाया हमला : निजी स्कूल के संस्थापक सुमित यादव और परिवादी दीपक यादव के बीच पैसे के लेन देन को लेकर काफी बार बहस हुई थी. इसके चलते वारदात को अंजाम देने का प्लान किया गया. बदमाशों को साथ लेकर पहले सुमित यादव ने परिवादी की रेकी की. इसके बाद सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले दीपक और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर फरार हो गए थे.