सतना/मैहर। जिले के रहवासी बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं. भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. बिजली विभाग मनमानी कटौती कर रहा है. बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री भी अपना अलग राग अलाप रहे हैं. जबकि इन दिनों विंध्य क्षेत्र में बिजली आंख मिचौली खेल रही है. गुरुवार को जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मैहर जिले के अमदरा ग्राम में जन चौपाल लगाई तो ग्रामीणों ने उन्हें बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
समय पर होगा समस्याओं का निराकरण
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार की शाम मैहर जिले पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाऊस में बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर, एसपी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सतना-मैहर जिले के वृत की समीक्षा की. साथ ही ऊर्जा मंत्री ने अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ''बिजली संबंधी समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें. ट्रांसफार्मर और लाइनों का मेंटेनेंस प्रॉपर तरीके से होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.'' साथ ही ऊर्जा मंत्री ने संभाग बार शीर्ष 5 फीडरों पर व्यवधानों की समीक्षा भी की.
आज मैहर जिले में जन चौपाल का आयोजन कर देवतुल्य जनता-जनार्दन और सम्ममित लोगों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 27, 2024
प्राप्त अपार स्नेह और आशीर्वाद से मन आनंदित है। pic.twitter.com/e41OLALUHu
अतिरिक्त सब स्टेशन की जरूरत पर प्रस्ताव भेजें
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ''सिटी एरिया में कोई भी ट्रांसफार्मर नहीं जले हैं, यह संतोषजनक बात है. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायतें समयावधि में निराकृत करें. जहां भी ओवरलोड ट्रांसफार्मर हैं अथवा अतिरिक्त सब स्टेशन की जरूरत हो प्रस्ताव बनाकर भेजें. बता दें कि सतना वृत्त में बिजली बिल संबंधी 635 शिकायतें लंबित हैं, इनका निराकरण 7 दिवस की समयावधि में निदान करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों की निर्देशित किया.
कल मैहर जिले के आमदरा गांव में जन चौपाल के बाद सरपंच राजेश सिंह गोंड जी के तालाब टोला स्थित घर में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी के साथ रात्रि विश्राम किया।
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 28, 2024
ढेर सारे प्यार और अपनत्व के लिए आप सभी का हदय से आभार। pic.twitter.com/QNP8nQW1M3
सरपंच के घर मंत्री ने किया रात्रि विश्राम
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने अमदरा ग्राम के सरपंच राजेश सिंह गौड़ के घर भोजन किया और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के साथ रात्रि विश्राम भी किया. शुक्रवार सुबह मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे फिर इसके पश्चात चित्रकूट के लिए रवाना होंगे.