ETV Bharat / state

मैहर की शेफाली का कमाल, चंद मिनटों में बना देती हैं हूबहू स्केच, कला देखकर हो जाएंगे हैरान - Maihar Painter Shefali Tamrakar - MAIHAR PAINTER SHEFALI TAMRAKAR

मैहर जिले के कटरा बाजार की रहने वाली 18 साल की चित्रकार शेफाली ताम्रकार के हाथों में जादू है. वह महज कुछ मिनटों में किसी का भी स्केच बना देती हैं. खास बात ये है कि शेफाली ने इसकी कहीं से पढ़ाई नहीं की बल्कि यूट्यूब से चित्रकारी की दुनिया की गुर सीखे हैं.

MAIHAR PAINTER SHEFALI TAMRAKAR
मैहर की शेफाली चंद मिनटों में बना देती हैं हूबहू चित्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:07 PM IST

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है सिर्फ उसको निखारने की, उसको एक मंच देने की. ऐसी ही बहुमूल्य प्रतिभा की धनी हैं मैहर की 18 साल की शेफाली. जो अपनी कलम के जादू से हूबहू किसी का भी स्केच बना देती हैं. शेफाली अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, उनकी चित्रकारी का हर कोई दीवाना है. शेफाली एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाती हैं.

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली ताम्रकार के द्वारा बनाए गए चित्र (Etv Bharat)

शेफाली की वाहवाही

शेफाली ताम्रकार मैहर जिले के कटरा बाजार की रहने वाली हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कई महीनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद थे. इस वजह से तमाम छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने कोरोना काल वाली आपदा को अवसर में बदल दिया. इन्हीं बच्चों में से एक शेफाली भी हैं, जिन्होंने पढ़ाई बंद होने पर अपने हुनर और समय का सही उपयोग किया और इसी वजह से पूरे इलाके में उनकी कलाकारी की वाहवाही हो रही है. शेफाली के परिजन अपनी बेटी की चित्रकारी के रास्ते में बाधा नहीं बने, बल्कि पढ़ाई के साथ पेंट और ब्रश के प्रति उसका प्रेम देखकर आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया. उसी की बदौलत शेफाली भी लगातार मेहनत करते हुए आज एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है.

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली के द्वारा बनाया गए चित्र (Etv Bharat)

चंद मिनटों में बना देती हैं स्केच

लॉकडाउन में घर में रहते हुए पेंसिल से स्केच बनाना शुरू किया. शेफाली ने यूट्यूब से स्केच बनाना सीखा और तीन से चार महीनों की प्रैक्टिस के बाद उन्हें इसमें महारत हासिल हो गई. वह कई हस्तियों को पेंसिल से उकेर चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब शेफाली को एक स्केच बनाने में महज चंद मिनट लगते हैं. शेफाली के मुताबिक अब तक वह सौ से ज्यादा स्केच बना चुकी हैं. शेफाली बताती हैं कि ''मेरी इस कला से आम लोग जितने खुश हैं. उतनी ही खुशी मुझे भी होती है. मैं चाहती हूं कि मैं अपनी इस कला को विश्व स्तर पर स्थापित कर सकूं. मेरी एक मात्र इच्छा यह है कि इस कला से हम उम्र की गरीब छात्राएं भी प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़े और अपने पैरों पर खड़ा होने का संकल्प लें. जिससे मैहर जिले के साथ-साथ सतना और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन हो सके.''

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली के द्वारा बनाए गए चित्र (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

गाय ने एक साथ दिया 3 बछियों को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

9 साल के अयान काजी ने 9 सेकंड में सोल्व किया रूबिक क्यूब, विश्व रिकॉर्ड पर नजर

शेफाली लगातार अपनी कला को निखार देकर उसमें अधिक चमक पैदा कर रही हैं. इनके स्केच बनाने में खास बात यह है कि यह केवल 30 मिनट के अंदर आपका सुंदर सा स्केच बनाकर तैयार कर सकती हैं. इनके द्वारा अपना स्केच बनवाने के लिए आपको केवल 250 रुपये खर्च करने होंगे. कभी-कभी लोग इनके स्केच से खुश होकर उन्हें थोड़े ज्यादा पैसे भी दे देते हैं.

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है सिर्फ उसको निखारने की, उसको एक मंच देने की. ऐसी ही बहुमूल्य प्रतिभा की धनी हैं मैहर की 18 साल की शेफाली. जो अपनी कलम के जादू से हूबहू किसी का भी स्केच बना देती हैं. शेफाली अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, उनकी चित्रकारी का हर कोई दीवाना है. शेफाली एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाती हैं.

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली ताम्रकार के द्वारा बनाए गए चित्र (Etv Bharat)

शेफाली की वाहवाही

शेफाली ताम्रकार मैहर जिले के कटरा बाजार की रहने वाली हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कई महीनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद थे. इस वजह से तमाम छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने कोरोना काल वाली आपदा को अवसर में बदल दिया. इन्हीं बच्चों में से एक शेफाली भी हैं, जिन्होंने पढ़ाई बंद होने पर अपने हुनर और समय का सही उपयोग किया और इसी वजह से पूरे इलाके में उनकी कलाकारी की वाहवाही हो रही है. शेफाली के परिजन अपनी बेटी की चित्रकारी के रास्ते में बाधा नहीं बने, बल्कि पढ़ाई के साथ पेंट और ब्रश के प्रति उसका प्रेम देखकर आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया. उसी की बदौलत शेफाली भी लगातार मेहनत करते हुए आज एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है.

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली के द्वारा बनाया गए चित्र (Etv Bharat)

चंद मिनटों में बना देती हैं स्केच

लॉकडाउन में घर में रहते हुए पेंसिल से स्केच बनाना शुरू किया. शेफाली ने यूट्यूब से स्केच बनाना सीखा और तीन से चार महीनों की प्रैक्टिस के बाद उन्हें इसमें महारत हासिल हो गई. वह कई हस्तियों को पेंसिल से उकेर चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब शेफाली को एक स्केच बनाने में महज चंद मिनट लगते हैं. शेफाली के मुताबिक अब तक वह सौ से ज्यादा स्केच बना चुकी हैं. शेफाली बताती हैं कि ''मेरी इस कला से आम लोग जितने खुश हैं. उतनी ही खुशी मुझे भी होती है. मैं चाहती हूं कि मैं अपनी इस कला को विश्व स्तर पर स्थापित कर सकूं. मेरी एक मात्र इच्छा यह है कि इस कला से हम उम्र की गरीब छात्राएं भी प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़े और अपने पैरों पर खड़ा होने का संकल्प लें. जिससे मैहर जिले के साथ-साथ सतना और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन हो सके.''

Maihar Painter Shefali Tamrakar
शेफाली के द्वारा बनाए गए चित्र (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

गाय ने एक साथ दिया 3 बछियों को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

9 साल के अयान काजी ने 9 सेकंड में सोल्व किया रूबिक क्यूब, विश्व रिकॉर्ड पर नजर

शेफाली लगातार अपनी कला को निखार देकर उसमें अधिक चमक पैदा कर रही हैं. इनके स्केच बनाने में खास बात यह है कि यह केवल 30 मिनट के अंदर आपका सुंदर सा स्केच बनाकर तैयार कर सकती हैं. इनके द्वारा अपना स्केच बनवाने के लिए आपको केवल 250 रुपये खर्च करने होंगे. कभी-कभी लोग इनके स्केच से खुश होकर उन्हें थोड़े ज्यादा पैसे भी दे देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.