ETV Bharat / state

यूपी की शातिर नौकरानी की काली करतूत! पहले मालकिन को किया किडनैप फिर... - MAID KIDNAPPING MISTRESS IN AMBALA

अंबाला में एक नौकरानी ने अपने मालकिन को किडनैप कर लिया. फिलहाल किडनैपिंग मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ambala mistress kidnapping case
अंबाला किडनैपिंग केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2024, 1:55 PM IST

अंबाला: जिले में एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया. इसके बाद 12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. हालांकि जब पैसे नहीं मिले तो नौकरानी वापस मालकिन के साथ लौट आई. इस बीच जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने नौकरानी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल ये घटना अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली बुजुर्ग विपिन छिब्बर को उसकी नौकरानी वीना ने ही किडनैप कर लिया. जानकारी के मुताबिक 7 माह पहले ही उसे काम पर रखा गया था. वो यूपी की रहने वाली है. वो हर रोज अपनी मालकिन विपिन को शाम को सैर कराने ले जाती थी. सोमवार भी हर दिन की तरह वो मालकिन को सैर कराने निकली. हालांकि वो वापस नहीं आई. जब घंटों दोनों घर नहीं लौटे तो विपिन के पति सुरेश को चिंता होने लगी. उसने नौकरानी को फोन लगाया.

नौकरानी का कारनामा उड़ा देगा आपके होश (ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: नौकरानी ने सुरेश का फोन उठाकर कहा कि उसे और मालकिन को किडनैप कर लिया गया है. नौकरानी ने बताया कि उन्हें कुछ सुंघाया गया है. वो किसी कमरे में बंद हैं. किडनैपर 12 लाख रुपए मांग रहा है. इसके बाद नौकरानी ने फोन काट दिया. सुरेश ने सारी बातें अपने समधी को बताई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. थाने में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की गई. सीआईए-1 और बलदेव नगर पुलिस महिला की तलाश में जुट गईं. विपिन ने हाथों में सोने के कड़े, अंगूठी, चेन समेत 4-5 तोले के गहने पहने थे. इसलिए डर था कि किडनैपर लालच में जान न ले ले.

थाना बलदेव नगर में केस दर्ज कर लिया गया. किडनैपर ने 12 लाख रुपए फिरौती मांगे थे. इसके बाद नौकरानी मालकिन के साथ वापस लौट आई. इसके बाद पूछताछ करने पर नौकरानी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने अपने भाई के दोस्त के साथ किडनैपिंग की साजिश रची थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.- सुनील दत्त, इंस्पेक्टर, बलदेव नगर थाना

आरोपी गिरफ्तार: हालांकि दूसरे दिन सुबह नौकरानी विपिन को लेकर घर पहुंची. लेकिन किडनैपर ने विपिन के सारे गहने ले लिए थे. इसके बाद पुलिस ने नौकरानी से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वीना ने अपना अपराध कबूल कर लिया. वीना ने बताया कि वो और उसके भाई के दोस्त सन्नी ने मिलकर किडनैपिंग की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: जींद: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बहू के अवैध संबंध से परेशान थे

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

अंबाला: जिले में एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया. इसके बाद 12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. हालांकि जब पैसे नहीं मिले तो नौकरानी वापस मालकिन के साथ लौट आई. इस बीच जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने नौकरानी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल ये घटना अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली बुजुर्ग विपिन छिब्बर को उसकी नौकरानी वीना ने ही किडनैप कर लिया. जानकारी के मुताबिक 7 माह पहले ही उसे काम पर रखा गया था. वो यूपी की रहने वाली है. वो हर रोज अपनी मालकिन विपिन को शाम को सैर कराने ले जाती थी. सोमवार भी हर दिन की तरह वो मालकिन को सैर कराने निकली. हालांकि वो वापस नहीं आई. जब घंटों दोनों घर नहीं लौटे तो विपिन के पति सुरेश को चिंता होने लगी. उसने नौकरानी को फोन लगाया.

नौकरानी का कारनामा उड़ा देगा आपके होश (ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: नौकरानी ने सुरेश का फोन उठाकर कहा कि उसे और मालकिन को किडनैप कर लिया गया है. नौकरानी ने बताया कि उन्हें कुछ सुंघाया गया है. वो किसी कमरे में बंद हैं. किडनैपर 12 लाख रुपए मांग रहा है. इसके बाद नौकरानी ने फोन काट दिया. सुरेश ने सारी बातें अपने समधी को बताई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. थाने में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की गई. सीआईए-1 और बलदेव नगर पुलिस महिला की तलाश में जुट गईं. विपिन ने हाथों में सोने के कड़े, अंगूठी, चेन समेत 4-5 तोले के गहने पहने थे. इसलिए डर था कि किडनैपर लालच में जान न ले ले.

थाना बलदेव नगर में केस दर्ज कर लिया गया. किडनैपर ने 12 लाख रुपए फिरौती मांगे थे. इसके बाद नौकरानी मालकिन के साथ वापस लौट आई. इसके बाद पूछताछ करने पर नौकरानी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने अपने भाई के दोस्त के साथ किडनैपिंग की साजिश रची थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.- सुनील दत्त, इंस्पेक्टर, बलदेव नगर थाना

आरोपी गिरफ्तार: हालांकि दूसरे दिन सुबह नौकरानी विपिन को लेकर घर पहुंची. लेकिन किडनैपर ने विपिन के सारे गहने ले लिए थे. इसके बाद पुलिस ने नौकरानी से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वीना ने अपना अपराध कबूल कर लिया. वीना ने बताया कि वो और उसके भाई के दोस्त सन्नी ने मिलकर किडनैपिंग की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: जींद: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बहू के अवैध संबंध से परेशान थे

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.