कुचामनसिटी. डीडवाना जिले की स्थापना के करीब एक साल बाद रविवार को जिला मुख्यालय को महिला थाना की सौगात मिली. आज हुए कार्यक्रम में इस महिला थाने का राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, नागौरिया मठ के मठाधीश स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराजा, शहरकाजी रेहान उस्मानी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस महिला थाने का क्षेत्राधिकार डीडवाना, मौलासर और खुनखुना थाना क्षेत्र तक होगा. यानी महिलाओं की एक बड़ी आबादी की यहां सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि नव स्थापित 17 जिलों में से डीडवाना पहला जिला है, जहां महिला थाना प्रारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस थाना पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित होगा. हमारी कोशिश रहेगी कि महिलाओं से जुड़े हर अपराध की सघनता और तत्परता से जांच की जाए और महिला अपराधों को रोकने की दिशा में तुरंत प्रभाव से काम किया जाए. महिलाओं को न्याय दिलाना और उनका सशक्तिकरण करते हुए उन्हें कानून में दिए गए सभी अधिकारों को प्रदान करना हमारा उद्देश्य होगा.
पढ़ें: डीडवाना को कल मिलेगी महिला पुलिस थाना की सौगात, मजबूत होगी महिला सुरक्षा - MAHILA THANA in Didwana
वहीं मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि इस महिला थाने में महिलाओं की समस्याओं एवं महिला से संबंधित आपराधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी. इस थाने में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पारिवारिक विवाद और अन्य संबंधित मामलों का भी समाधान होगा. इससे महिला अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार काम कर रहे हैं. महिला थाना भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मीणा से महिला थाने की पूरी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए निर्देशित भी किया. मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर राज्य सरकार बहुत संवेदनशील है. आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं. इन घटनाओं में महिलाएं अपनी बात पुरुष पुलिस अधिकारियों के सामने सही ढंग से नहीं रख पाती हैं. कई महिलाएं तो पुलिस की कार्रवाई से डरकर रिपोर्ट लिखाने ही नहीं जाती हैं. ऐसे में महिला थाना उनकी मदद के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां महिलाएं अपने साथ घटित घटना को खुलकर सामने रख सकेंगी.
कुचामन को दो और सौगातें, डायलिसिस यूनिट व वृद्धजन वार्ड रामाश्रय का लोकार्पण : नागौर व डीडवाना कुचामन जिले का पहला राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने हीमोडायलिसिस यूनिट एवं मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना रामाश्रय वार्ड का लोकार्पण किया.