अंबाला: देश की महिलाओं और लड़कियों को बचत पर ज्यादा फायदा प्रदान करने के लिए 2023-24 के बजट में महिला सम्मान बचत पत्र योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी. महिला सम्मान बचत पत्र में 2 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है.
क्या है महिला सम्मान बचत पत्र?: महिलाओं को आर्थिक तौर पर सबल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत महिलाएं सालाना 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं. यह निवेश 2 साल के लिए किया जा सकता है, जिसमें हर साल 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है. जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी राशि को एक साल के बाद निकाला जा सकता है. हालांकि परिपक्वता से पहले खाते को बंद नहीं किया जा सकता है. अगर समय से पहले ही खाता बंद कर दिया जाता है तो मूल राशि पर ब्याज प्राप्त नहीं होगा. इस योजना के बारे में GPO अम्बाला के प्रवर डाकपाल हरीश कुमार गोम्बर ने बताया कि सरकार की यह बहुत अच्छी योजना है और महिलाएं इसमें काफी उत्साह दिखा रही है.
निवेश के लिए पात्रता: महिला सम्मान बचत पत्र अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए. इस योजना के तहत केवल महिलाएं और लड़कियां ही अकाउंट खुलवाने के लिए पात्र होंगी. किसी भी उम्र की महिला या लड़की महिला सम्मान बचत पत्र का अकाउंट खुलवा सकती हैं. बचत पत्र का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी वर्ग, धर्म, जाति की महिलाएं और लड़कियां पात्र होगी.