महेन्द्रगढ़: आज की सुबह हरियाणा के लिए दुखद खबर लायी. महेन्द्रगढ़ में स्कूली बस दुर्घटना का शिकार हो गयी जिसमें छह से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार बहुत तेज थी. जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर तीखा मोड़ था इसके कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पेड़ से टकरा गयी और पलट गयी. प्रशासन के वरीय अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच की जा रही है.
फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर था: बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर कर गया था. इसको लेकर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने जांच का आदेश दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा है कि "स्कूल बस के द्वारा नियमों की अवहेलना के मामले में मैंने कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. आर टी ए डायरेक्टर यशेंद्र को जांच का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी".
क्या ड्राइवर नशे में था?: बस में सवार बच्चों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और बहुत तेज गति से बस चला रहा था. ड्राइवर के नशे में होने की शिकायत के बाद उसकी जांच करवायी गयी. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने शराब पी थी या नहीं.
छुट्टी के दिन क्यों खुला था स्कूल?: आज ईद की छुट्टी है लेकिन इसके बावजूद क्यों स्कूल खोला गया था. इसको लेकर भी सवाल खडे़ किए जा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से पूछा जाएगा कि किस परिस्थिति में स्कूल खोला गया था.
नेताओं ने जताया दुख: हादसे में बच्चों की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गयी है. तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनी शोक संवदेना प्रकट की है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी,जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई लोगों ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है.