ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट, ट्राला की टक्कर से कई स्कूली बच्चे और शिक्षक भी घायल

Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. एक निजी स्कूल बस और ट्राला के बीच भिड़ंत में कई स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. इस हादसे में कई शिक्षक भी घायल हुए हैं.

Mahendragarh School Bus Accident
महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 12:07 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में अटेली बाईपास पर एक निजी स्कूल की बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. हादसे में घायल बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं. इस दुर्घटना में कई शिक्षकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, एक शिक्षक को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक भी फौरन मौके पर पहुंच गए.

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बहरोड़ के कठुवास स्थित एक निजी इंटरनेशनल स्कूल की बस नारनौल से बच्चों और स्टाफ को लेकर सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल के लिए निकली थी. बस जब नेशनल हाईवे नंबर- 11 पर अटेली बाईपास के नजदीक पहुंची तो बस की टक्कर एक ट्राले से हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 से अधिक बच्चों को चोटें आईं हैं. बस के चालक और परिचालक ने हादसे की सूचना स्कूल के संचालक और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्कूल बस और ट्राला के बीच टक्कर: वहीं, निजी स्कूल बस के अटेली में एक्सीडेंट होने की सूचना जब पुलिस प्रशासन और लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के पीछे क्या कारण रहा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में अटेली बाईपास पर एक निजी स्कूल की बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. हादसे में घायल बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं. इस दुर्घटना में कई शिक्षकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, एक शिक्षक को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक भी फौरन मौके पर पहुंच गए.

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बहरोड़ के कठुवास स्थित एक निजी इंटरनेशनल स्कूल की बस नारनौल से बच्चों और स्टाफ को लेकर सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल के लिए निकली थी. बस जब नेशनल हाईवे नंबर- 11 पर अटेली बाईपास के नजदीक पहुंची तो बस की टक्कर एक ट्राले से हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 से अधिक बच्चों को चोटें आईं हैं. बस के चालक और परिचालक ने हादसे की सूचना स्कूल के संचालक और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्कूल बस और ट्राला के बीच टक्कर: वहीं, निजी स्कूल बस के अटेली में एक्सीडेंट होने की सूचना जब पुलिस प्रशासन और लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के पीछे क्या कारण रहा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के मनीमाजरा में सेरआम युवक की हत्या, छोटी बच्ची ने देखा मौत का मंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.