डूंगरपुर. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीया को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को महेंद्रजीत सिंह डूंगरपुर जिले के सागवाडा पहुंचे. मालवीया ने वर्तमान सांसद कनकमल कटारा के निवास पर जाकर उनसे मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया. सांसद कनकमल कटारा ने मालवीया को टिकट की बधाई दी. साथ ही कटारा ने तीसरी बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट भाजपा को जिताने का संकल्प लिया.
भाजपा की ओर से बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद महेंद्रजीत सिंह मालवीया के सागवाडा पहुंचे. इस दौरान सागवाडा डाक बंगले पर विधायक शंकर डेचा सहित सैकड़ों भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने सागवाडा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक ली. बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने में जुट जाने का आव्हान किया .
पढ़ें: जानिए अलवर से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की कहानी, संघ से सियासत में ऐसे हुई एंट्री
इधर इसके बाद भाजपा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद कनकमल कटारा के निवास पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी मालवीया ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कनकमल कटारा से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर कटारा ने टिकट मिलने पर मालवीया को शुभकामनाएं दी. वहीं, चुनाव में मिलकर काम करने का भी आश्वासन मालवीया को दिया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मालवीया ने कहा की पार्टी ज्वाइन करने के 13 दिन ही बाद भाजपा संसदीय बोर्ड ने उनको लोकसभा सीट का टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के इस विश्वास पर खरा उतारते हुए तीसरी बार भी बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे.