ETV Bharat / state

गया में हजारों भक्तों ने नवाया मार्कण्डेय महादेव के चरणों में शीश, सुबह से उमड़ी भीड़ - Mahashivratri 2024

Mahashivratri In Gaya: गया के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन व अभिषेक का दौर देर रात तक जारी रहा. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मार्कण्डेय महादेव के चरणों में शीश नवाया. इस दौरान शहर सहित आसपास के क्षेत्र व दूर-दराज से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे.

महाशिवरात्रि 2024
महाशिवरात्रि 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 9:14 PM IST

महाशिवरात्रि 2024

गया: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं गया के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ मार्कण्डेय महादेव के दर्शन कर अपने परिवार की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की. यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा किये. मंदिर प्रशासन की ओर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गये थे.

गया में शिवरात्रि पर उमड़ी भीड़: गया के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. यह शहर का बहुत ही पौराणिक मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि यहां पूजा-पाठ करने से भगवान मार्कण्डेय महादेव भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. अहले सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं.

पूजा-अर्चना को दूर-दूर से पहुंचे शिव भक्त: भक्त मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्योहार अपने आप में काफी महत्वपूर्ण और अनोखा त्योहार है. सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. देर संध्या तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा. इस मंदिर में सिर्फ गया ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं.

"आज महाशिवरात्रि का दिन है. देशवासी आज भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भक्तों की दिनभर भीड़ जुटी रही. भक्तों ने अपने परिवार की सुख,समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से कामना भी की है."-मनीष पंकज मिश्रा, स्थानीय श्रद्धालु

इसे भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि के दिन होता है बाबा गरीब नाथ का विवाह, 54 साल से निकली जा रही शिव की बारात

इसे भी पढ़ेंः पटना में महाशिवरात्रि पर महका फूल का बाजार, भक्त 80 लाख रुपये के फूलों की माला भोलेनाथ पर चढ़ाएंगे

महाशिवरात्रि 2024

गया: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं गया के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ मार्कण्डेय महादेव के दर्शन कर अपने परिवार की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की. यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा किये. मंदिर प्रशासन की ओर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गये थे.

गया में शिवरात्रि पर उमड़ी भीड़: गया के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. यह शहर का बहुत ही पौराणिक मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि यहां पूजा-पाठ करने से भगवान मार्कण्डेय महादेव भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. अहले सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं.

पूजा-अर्चना को दूर-दूर से पहुंचे शिव भक्त: भक्त मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्योहार अपने आप में काफी महत्वपूर्ण और अनोखा त्योहार है. सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. देर संध्या तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा. इस मंदिर में सिर्फ गया ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं.

"आज महाशिवरात्रि का दिन है. देशवासी आज भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भक्तों की दिनभर भीड़ जुटी रही. भक्तों ने अपने परिवार की सुख,समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से कामना भी की है."-मनीष पंकज मिश्रा, स्थानीय श्रद्धालु

इसे भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि के दिन होता है बाबा गरीब नाथ का विवाह, 54 साल से निकली जा रही शिव की बारात

इसे भी पढ़ेंः पटना में महाशिवरात्रि पर महका फूल का बाजार, भक्त 80 लाख रुपये के फूलों की माला भोलेनाथ पर चढ़ाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.