रायपुर: साल 2024 में 8 मार्च को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि में कई शुभ संयोग बन रहे हैं. यह महाशिवरात्रि हजारों सालों के बाद सुंदर संयोग में पड़ी है. इस शुभ दिन त्रिस्पर्शी योग साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग चार-चार ग्रहों की युति कुंभ राशि में बन रही है. इसके साथ ही यह पर्व त्रयोदशी चतुर्दशी और अमावस्या के संधि बेला में मनाया जा रहा है. कृतिका, सिंह, ध्रुव और आनंद योग इस महाशिवरात्रि की गरिमा को और बढ़ा रहे हैं. ज्योतिष और वास्तुविद पंडित विनित शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि का राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान भगवान रुद्र की पूजा इस विधि से करें.
मेष राशि: प्रथम राशि होने के कारण भगवान शिव की कृपा आपको मिलेगी. बुद्धि वाणी में चतुराई रहेगी. बुद्धिमत्ता से काम पूरे होंगे. मेष राशि वाले जातक को भगवान रुद्र का केसर, दूध अथवा शहद मिले हुए दूध से अभिषेक करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र, रुद्राष्टकम, शिवास्टकम का पाठ करने पर भोलेनाथ की प्रसन्नता जल्द मिलेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के कर्म स्थान पर चार ग्रहों का प्रभाव होने से भगवान शिव की असीम कृपा मिलेगी. इस राशि के जातक को खीर या मिश्री युक्त दूध अथवा शक्कर से मिले दूध से भगवान रुद्र का अभिषेक करना चाहिए. व्रत, उपवास और साधना करने पर लाभ मिलने के योग हैं. इस राशि वाले जातक शांत रहकर ध्यान करने पर काम पूरे होंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक के लिए यह महाशिवरात्रि भाग्यवर्धक है. भगवान शिव पूजा पाठ से प्रसन्न होंगे. इस राशि के जातक भगवान शिव को गन्ने के रस और नाशपाती के रस से अभिषेक करें. इसके साथ ही गणेश चालीसा, शिव चालीसा का पाठ करें. इस शुभ दिन शिव चालीसा का बांटना भी अच्छा रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक यात्रा करने से बचें. बेवजह के विवादों से दूर रहें. इनके लिए अच्छा होगा. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. दूध से भगवान रुद्र का अभिषेक करें. सफेद चीजों का दान करें. गंगाजल से भगवान रुद्र का अभिषेक करने पर इस राशि वाले जातक की मनोकामनाएं पूरी होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक के नए सहयोगी बनेंगे. मित्रों से मदद मिलेगी. इस राशि वाले जातक को अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. शिव नमस्कार मंत्र शिव संकल्प मंत्र का पाठ करने पर भोलेनाथ की कृपा मिलती रहेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातक के शत्रु पक्ष पराजित होंगे. शिव गायत्री मंत्र से लाभ मिलेगा. इस राशि के जातक को बेल के रस अथवा हरे अंगूर के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. रुद्राष्टकम, शिवास्टकम का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा. दूध से भगवान शिव का अभिषेक रहे लेकिन इस बात का ध्यान रहे की तुलसी पत्र भगवान शिव को अर्पित नहीं करें.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातक को संतान संबंधी चिंता हो सकती है. लेकिन भगवान भोलेनाथ उनकी इस चिंता को दूर करेंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है. इस राशि वाले जातक को नारियल के पानी से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. धन प्राप्त होने के योग बनेंगे. पुराने काम सिद्ध होंगे
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को महाशिवरात्रि का विशेष लाभ मिलेगा. पारिवारिक वातावरण अनुकूल होगा. आध्यात्मिक सहयोग मिलेंगे. बिगड़े हुए कार्य सिद्ध होंगे. इस राशि वाले जातक भगवान शिव का अभिषेक पंचामृत से करें.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातक के लिए महाशिवरात्रि कल्याणकारी होगी. गुस्से को नियंत्रण में रखें. संयमित होकर काम करना श्रेष्ठ होगा. विरोधी पक्ष पराजित होंगे. विजय मिलने के संकेत.
मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों का कुटुंब परिवार का सहयोग मिलेगा. धन की व्यवस्था होगी. परिश्रम से काम सिद्ध होंगे. भगवान शिव की कृपा विशेष रूप से बनी रहेगी. काले रंग के अंगूर के रस से शिवजी का अभिषेक करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि में एक साथ चार ग्रहों का प्रभाव पड़ रहा है. यह शिवरात्रि आपके लिए अनुकूल होगी. तनाव से दूर रहे. विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखें. भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा. इस राशि वाले जातक काले तिल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातक पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. परिश्रम और पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. किसी काम को सीखने के लिए समय अनुकूल रहेगा.