महासमुंद : महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा रहा है. इस बार कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी से रूपकुमारी चौधरी मैदान में हैं. 17 लाख से ज्यादा मतदाता दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग के लिए तैयार हैं. मतदान के लिए मतदानकर्मी भी पहुंच चुके हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महासमुंद चुनाव के लिए मतदानकर्मी भी उत्साहित: लोकसभा सीट में चुनाव के लिए मतदान दल पहुंच चुके हैं. मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण तीन जिलों में किया गया. इसके बाद मतदान दल चुनाव सामग्री का मिलान कर रुट चार्ट के मुताबिक वाहन में सवार होकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का ब्यौरा : आप को बता दे कि महासमुंद लोकसभा मे तीन जिले महासमुंद , गरियाबंद , धमतरी आते हैं. इन तीन जिलों के आठ विधानसभा महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली , राजिम , बिन्द्रानवागढ़ , धमतरी , कुरुद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. महासमुंद लोकसभा के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है,जबकि बीजेपी की ओर से रुपकुमारी चौधरी मैदान में है.
कितनी है मतदाताओं की संख्या ? : महासमुंद लोकसभा में 17 लाख 62 हजार 477 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 66 हजार 670 और महिला मतदाता 8 लाख 95 हजार 773 है.जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 34 हैं.इन मतदाताओं के लिए 2147 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 33 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं. बिन्द्रानवागढ़ के 09 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं. बिन्द्रानवागढ के 02 मतदान केन्द्रों के लिए 24 अप्रैल को ही हेलीकाप्टर से मतदान दल रवाना कर दिया गया था.
'' मतदान दलों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.मतदान दलों के लिए कृषि उपज मण्डी में पानी , कूलर की व्यवस्था की गयी है .हमारे मतदान दल 3 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच जाएंगे.''- प्रभात मलिक, जिला निर्वाचन अधिकारी
वोटिंग के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा : महासमुंद लोकसभा के लिए 8588 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 2216 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. महासमुंद लोकसभा के लिए 213 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं. मतदान दलों, ईवीएम की सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 4815 पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे. साथ ही साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की 50 कंपनियां लगाई गई हैं.