ETV Bharat / state

महाराजगंज डीएम का एक्शन ; संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त, मासूम बच्ची की मौत के मामले में हुई कार्रवाई - maharajganj dm action - MAHARAJGANJ DM ACTION

महाराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के बगहा रेलवे अंडरपास के समीप टीन शेड में रहने वाली बेसहारा बच्ची की मौत के मामले जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. डीएम के आदेश पर संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई है. Maharajganj DM Action

महाराजगंज डीएम का एक्शन.
महाराजगंज डीएम का एक्शन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:15 AM IST

महाराजगंज : नौतनवा क्षेत्र के बगहा रेलवे अंडरपास के पास टीन शेड में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा समाप्त कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची के बारे में सूचना मिलने के बाद संरक्षण अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया और मौके पर नहीं पहुंचे.

बताया गया कि नौतनवा क्षेत्र के जोगियाबारी स्थित श्मशान घाट के समीप एक मंदिर में मासूम बच्ची अपने माता-पिता व कुल सात भाई बहनों के साथ रहती थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक भाई नौतनवा में कबाड़ बीनने का काम करता है. दो भाई कहीं चले गए हैं. एक भाई कन्नौज के चाइल्ड लाइन में है. दो माह पहले बच्चों की मां भी कहीं चली गई है. उसके बाद बच्चों का पिता भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. माता पिता के लापता होने के बाद तीन साल की बच्ची अपनी आठ साल की बड़ी बहन व पांच साल के भाई के साथ बगहा रेलवे अंडरपास के पास खाली पड़े टीन शेड में रहती थी. मासूम बच्चों को ग्रामीण भोजन दे देते थे. एक सप्ताह पहले बच्ची बीमार हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार इसकी जानकारी देने के लिए कई अफसरों को फोन किया. संरक्षण अधिकारी जकी अहमद तक भी सूचना दी गई. इसके बावजूद जकी अहमद समेत किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिससे टीन शेड में ही बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची के दोनों मासूम भाई बहन को वन स्टॉप सेंटर ले गई. इस मामले में प्रोबेशन विभाग ने संरक्षण अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई. जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : साइबर हैकर ने DM का फेक ID बना कर किया ठगी का प्रयास, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : महराजगंज में दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता की शिकायत पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने लिया संज्ञान, बीएसए ने जारी किया नोटिस

महाराजगंज : नौतनवा क्षेत्र के बगहा रेलवे अंडरपास के पास टीन शेड में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा समाप्त कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची के बारे में सूचना मिलने के बाद संरक्षण अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया और मौके पर नहीं पहुंचे.

बताया गया कि नौतनवा क्षेत्र के जोगियाबारी स्थित श्मशान घाट के समीप एक मंदिर में मासूम बच्ची अपने माता-पिता व कुल सात भाई बहनों के साथ रहती थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक भाई नौतनवा में कबाड़ बीनने का काम करता है. दो भाई कहीं चले गए हैं. एक भाई कन्नौज के चाइल्ड लाइन में है. दो माह पहले बच्चों की मां भी कहीं चली गई है. उसके बाद बच्चों का पिता भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. माता पिता के लापता होने के बाद तीन साल की बच्ची अपनी आठ साल की बड़ी बहन व पांच साल के भाई के साथ बगहा रेलवे अंडरपास के पास खाली पड़े टीन शेड में रहती थी. मासूम बच्चों को ग्रामीण भोजन दे देते थे. एक सप्ताह पहले बच्ची बीमार हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार इसकी जानकारी देने के लिए कई अफसरों को फोन किया. संरक्षण अधिकारी जकी अहमद तक भी सूचना दी गई. इसके बावजूद जकी अहमद समेत किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिससे टीन शेड में ही बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची के दोनों मासूम भाई बहन को वन स्टॉप सेंटर ले गई. इस मामले में प्रोबेशन विभाग ने संरक्षण अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद संरक्षण अधिकारी जकी अहमद की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई. जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संरक्षण अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : साइबर हैकर ने DM का फेक ID बना कर किया ठगी का प्रयास, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : महराजगंज में दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता की शिकायत पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने लिया संज्ञान, बीएसए ने जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.