महाराजगंज: जिले में लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को कड़े मुकाबले के बीच 35451 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. भाजपा के पंकज चौधरी को 591310 मत मिले, जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 555859 मत मिले. पंकज चौधरी की जीत सुनिश्चित होने की खबर के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. ढोल-नगाड़े के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर निकालकर मोदी-योगी के जयकारे के साथ जश्न मनाया.
महाराजगंज से सातवीं बार सांसद चुने जाने पर पंकज चौधरी ने कहा कि उनकी जीत महराजगंज की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है. आने वाले 5 सालों में उनकी प्राथमिकता जिले में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराना है. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार हम ही लोग बनाएंगे. सभी का धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझ पर सातवीं बार अपना विश्वास जताया है.
पंकज चौधरी ने कहा कि महाराजगंज के सभी कार्यकर्ताओं को और सभी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव में बेहतरीन काम किया. इसके लिए उनको धन्यवाद देना चाहता हूं. बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से लोकतंत्र का पर्व संपन्न कराया गया. इसलिए उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं. इस बार के चुनाव में हम सभी बैठेंगे और चर्चा करेंगे की कहां पर कमी रह गई और हमें क्या करना चाहिए था. इसको लेकर हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे.