छपरा: बिहार के छपरा के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह करोड़पति हैं. अपने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि वह मेहंदिया अरवल के रहने वाले हैं और काफी चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कैश इन हैंड 51000 है, जबकि एचडीएफसी सुंदर नगर ब्रांच न्यू दिल्ली में सेविंग अकाउंट में 1925 012.47 रुपये, सेंट्रल बैंक मोतिहारी में 109132.56 रुपये, एसबीआई संसदीय ब्रांच न्यू दिल्ली में 575045.64 और एसबीआई संसदीय ब्रांच में पीपीएफ अकाउंट में 681916 रुपये जमा हैं.
![महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/21408013_chaprarrrrrrrr.jpg)
![महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/21408013_chaprarrrr.jpg)
पटना और अरवल में है प्लॉट: बता दें कि पटना के चांदमारी रोड अखिलेश पथ में आकाश के पास दो प्लॉट और पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में एक प्लॉट भी है, जिसकी कीमत 75 लाख और 85 लाख रुपये है. इसी के साथ उनके पास मेहंदिया अरवल में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षा और उनके पास कोई हथियार या फोर व्हीलर है इसका जिक्र नहीं किया है. वहीं उन पर किसी प्रकार का मुकदमा भी दर्ज नहीं है.
![महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/21408013_chaprarrrrrrrrrrr.jpg)