गोरखपुर: देश में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित होने वाली जेई मेन की परीक्षा में, गोरखपुर के ग्लोबल एकेडमी स्कूल जंगल हकीम नंबर एक के छात्र हिमांशु यादव ने यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है.
मूल रूप से गाजीपुर के पचारा नंदगंज के रहने वाले हिमांशु, इंस्पेक्टर संजय यादव के छोटे पुत्र हैं जो मौजूदा समय में महराजगंज जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात हैं. संजय के बड़े पुत्र प्रियांशु यादव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहे हैं.
हिमांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार है. वह हाईस्कूल की परीक्षा में भी 99% अंक ला चुका है. इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उसके पहले उसने इतनी बड़ी सफलता से अपनी मेहनत का डंका बजा दिया है. बैडमिंटन खेलना उसकी हॉबी है.
वह 8 से 10 घंटे वह सेल्फ स्टडी करता है. पिता संजय यादव ने बताया कि वह अभी गांव पर है और जेईई एडवांस की तैयारी में लगा हुआ. हिमांशु ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश के उन 56 विद्यार्थियों में शामिल होने का गौरव हासिल किया है, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 100% परसेंटाइल लाया है.
ऑल इंडिया में उसकी 32वीं रैंक है. पिछड़ी जाति की कैटेगरी में अगर देखा जाए तो देश में वह सातवें स्थान पर है. मौजूदा समय में हिमांशु का परिवार शहर के पादरी बाजार स्थित श्यामेंद्र नगर कॉलोनी में रहता है. दो भाइयों में हिमांशु छोटा है. बड़ा भाई इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा है.
उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता संजय, माता सुमन और प्रेरणा के रूप में भाई प्रियांशु को दिया है. हिमांशु के पिता संजय कहते हैं कि उसकी सफलता के प्रति एकाग्रता, प्रतिबद्धता मूल वजह बनी है. वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कोई समझौता नहीं करता.
करियर के लिए मोबाइल से दूरी भी उसने बना ली. केवल जरूरत के समय में ही वह उसका प्रयोग करता है. हिमांशु अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी में पूरे मनोयोग से जुटा है, जिससे आईआईटी में उसे मन मुताबिक ट्रेड में दाखिला लेने के लिए सफलता मिल जाए.
उन्होंने चुनौती को सदैव अवसर बनाने की सीख दी, जिसका परिणाम रहा कि वह निरंतर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है. उसकी सफलता पर उसके स्कूल एकेडमी ग्लोबल के अध्यक्ष इंजीनियर संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार समेत परिवार के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ेंः जेईई मेंस: लखनऊ के आयुष्मान मिश्रा ने हासिल किए 99.99 परसेंटाइल तो सानवी को मिले 99.93