ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का एडीपीआरओ पर गंभीर आरोप, सफाईकर्मी से करा रहे घर का काम, एक्शन की तैयारी - Maharajganj ADPRO Nityananda - MAHARAJGANJ ADPRO NITYANANDA

महाराजगंज के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने एडीपीआरओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच कराई जा रही है.

पंचायती राज विभाग महाराजगंज
पंचायती राज विभाग महाराजगंज (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 2:00 PM IST

महाराजगंज : महाराजगंज के पंचायती राज विभाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विवादों में रहने वाले एक एडीपीआरओ पर बड़ा आरोप लगा है. महाराजगंज के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शासन स्तर पर होने वाली प्राक्कलन समिति की बैठक में एडीपीआरओ पर सफाई कर्मचारियों से घर का काम कराने का आरोप लगाया है. विधायक की शिकायत के बाद पंचायती राज के संयुक्त निदेशक आरएस चौधरी ने महाराजगंज जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में जांच कराने का आदेश दिया है.


विधायक ने शासन स्तर पर हुई बैठक में बताया था कि एडीपीआरओ ने अपने आवास पर चार से पांच सफाई कर्मचारियों को अटैच कर रखा है. इसमें कोई इनके चालक का कार्य करता है, तो कोई इनके वहां भोजन बनाता है. जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है. इससे महाराजगंज के कई ग्राम सभाओं में साफ-सफाई का कार्य बाधित हो रहा है.


विधायक ने इन मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके क्रम में पंचायती राज के संयुक्त निदेशक ने मामले में महाराजगंज के जिला पंचायत राज अधिकारी को पूरे मामले में जांच कराते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है. संयुक्त निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मामले में पूर्व में निदेशालय द्वारा जारी शासनादेश के तहत सफाईकर्मियों के ग्राम सभा के कहीं अन्यत्र कार्य पर लगाना पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है. ऐसे में माननीय विधायक की ओर से की गई शिकायत में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारी द्वारा यह कृत्य पूरी तरह से अत्यंत ही निंदनीय है. पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है. सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि आरोप की जांच करवाई जाएगी.

महाराजगंज : महाराजगंज के पंचायती राज विभाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विवादों में रहने वाले एक एडीपीआरओ पर बड़ा आरोप लगा है. महाराजगंज के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शासन स्तर पर होने वाली प्राक्कलन समिति की बैठक में एडीपीआरओ पर सफाई कर्मचारियों से घर का काम कराने का आरोप लगाया है. विधायक की शिकायत के बाद पंचायती राज के संयुक्त निदेशक आरएस चौधरी ने महाराजगंज जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में जांच कराने का आदेश दिया है.


विधायक ने शासन स्तर पर हुई बैठक में बताया था कि एडीपीआरओ ने अपने आवास पर चार से पांच सफाई कर्मचारियों को अटैच कर रखा है. इसमें कोई इनके चालक का कार्य करता है, तो कोई इनके वहां भोजन बनाता है. जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है. इससे महाराजगंज के कई ग्राम सभाओं में साफ-सफाई का कार्य बाधित हो रहा है.


विधायक ने इन मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके क्रम में पंचायती राज के संयुक्त निदेशक ने मामले में महाराजगंज के जिला पंचायत राज अधिकारी को पूरे मामले में जांच कराते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है. संयुक्त निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मामले में पूर्व में निदेशालय द्वारा जारी शासनादेश के तहत सफाईकर्मियों के ग्राम सभा के कहीं अन्यत्र कार्य पर लगाना पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है. ऐसे में माननीय विधायक की ओर से की गई शिकायत में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारी द्वारा यह कृत्य पूरी तरह से अत्यंत ही निंदनीय है. पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है. सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि आरोप की जांच करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : पीएमओ का सचिव बन मोबाइल पर सीओ को धमकी, प्रधान को गिरफ्तार करो वरना हटवा दूंगा

यह भी पढ़ें : रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी पर जिला अस्पताल के CMS का छलका दर्द, फूट-फूटकर रोये

Last Updated : Sep 26, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.