भरतपुर : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय नए साल में डीग, भरतपुर और धौलपुर जिलों के एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसमें विद्यार्थियों को आईएएस, आर ए एस, कॉलेज व स्कूल व्याख्याता समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराएगा. ये निशुल्क कोचिंग क्लास 1 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएंगी.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश चंद्र ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर शोधपीठ के तत्वावधान में तीनों जिलों के अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं. तीनों जिलों के ऐसे विद्यार्थियों के लिए इस कोचिंग में प्रशासनिक सेवाओं (आर ए एस, आईएएस), स्कूल व कॉलेज व्याख्याता, रीट परीक्षा जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें - 15 सालों से जरूरतमंद अभ्यर्थियों को दी जा रही फ्री कोचिंग, RAS-2021 के TOP-10 में 4 ने बनाई जगह
इस कोचिंग में विश्वविद्यालय के संबंध कॉलेजों के अनुभवी आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्यों के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी.प्रो रमेश चंद्र ने बताया कि कोचिंग कक्षाओं का संचालन विश्वविद्यालय परिसर में ही किया जाएगा.शीतकालीन समय में कोचिंग कक्षाओं का समय शाम 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और ग्रीष्मकालीन समय शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक रखा जाएगा. ये कोचिंग कक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू की जाएंगी.
कोचिंग कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों को इसके सम्बन्ध में सूचित करेगा, ताकि उनमें अध्ययनरत विद्यार्थी इसका लाभ ले सकें. साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. प्रो रमेश चंद्र ने बताया कि कोचिंग कक्षाओं के सफल संचालन के लिए सहायक कुलसचिव प्रशांत कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है. कोचिंग कक्षाओं का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय और सहायक कुलसचिव प्रशांत कुमार से संपर्क कर सकते हैं.