ETV Bharat / state

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे आरओ एआरओ अभ्यार्थी हुए बेकाबू, पुलिस ने खदेड़ा - आरओ एआरओ भर्ती निरस्त करने की मांग

प्रयागराज के सिविल लाइन में आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे अभ्यार्थी अचानक बेकाबू हो गए और लोक सेवा आयोग दफ्तर की तरफ कूच करने लगे. लेकिन तभी सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया और कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

Demand to cancel RO ARO recruitment
आरओ एआरओ भर्ती निरस्त करने की मांग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:03 PM IST

पुलिस ने अभ्यार्थियों को खदेड़ा

प्रयागराज: सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद अब आरओ एआरओ की भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर एक बार फिर से अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रयागराज में अभ्यर्थियों की भीड़ इस बार यूपी लोकसेवा की जगह सिविल लाइंस के धरना स्थल पर जुटी है. अभ्यर्थियों ने सिर्फ एक ही मांग है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के चार सौ से अधिक पदों के लिए 11 फरवरी को हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. आयोग परीक्षा निरस्त कर पुनः भर्ती परीक्षा आयोजित करने की डेट घोषित करे.

प्रयागराज में अभ्यार्थियों की महापंचायत 2.0

अब आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग: बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 4 सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 11 फरवरी को भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था. एक तरफ परीक्षा चल रहे थी, दूसरी तरफ से उसका पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. परीक्षा के एक दिन बाद 12 फरवरी से ही अभ्यर्थियों ने यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. 24 फरवरी को अभ्यर्थियों ने महापंचायत आयोजित की थी. जिसमें प्रदेश भर से छात्र आकर आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए थे. उसी दौरान आधी रात के समय आयोग के सचिव और अभ्यर्थियों के बीच वार्ता हुई थी. जिसके बाद अभ्यर्थी वापस लौट गए थे.

सिविल लाइन में अभ्यार्थियों की महापंचायत 2.0: हालांकि इस बार विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ का कहना है कि आयोग ने साक्ष्य देने के लिए समय दिया है. लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है. जिस कारण अब अभ्यर्थियों ने महापंचायत -2 का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए अब अभ्यर्थी यूपी लोकसेवा आयोग की जगह सिविल लाइंस के धरना स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वो पुनर्परीक्षा की मांग पूरी हुए बिना वापस नहीं लौटेंगे.


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 391 आरोपियों को दबोचा, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में छापेमारी

पुलिस ने अभ्यार्थियों को खदेड़ा

प्रयागराज: सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद अब आरओ एआरओ की भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर एक बार फिर से अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रयागराज में अभ्यर्थियों की भीड़ इस बार यूपी लोकसेवा की जगह सिविल लाइंस के धरना स्थल पर जुटी है. अभ्यर्थियों ने सिर्फ एक ही मांग है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के चार सौ से अधिक पदों के लिए 11 फरवरी को हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. आयोग परीक्षा निरस्त कर पुनः भर्ती परीक्षा आयोजित करने की डेट घोषित करे.

प्रयागराज में अभ्यार्थियों की महापंचायत 2.0

अब आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग: बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 4 सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 11 फरवरी को भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था. एक तरफ परीक्षा चल रहे थी, दूसरी तरफ से उसका पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. परीक्षा के एक दिन बाद 12 फरवरी से ही अभ्यर्थियों ने यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. 24 फरवरी को अभ्यर्थियों ने महापंचायत आयोजित की थी. जिसमें प्रदेश भर से छात्र आकर आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए थे. उसी दौरान आधी रात के समय आयोग के सचिव और अभ्यर्थियों के बीच वार्ता हुई थी. जिसके बाद अभ्यर्थी वापस लौट गए थे.

सिविल लाइन में अभ्यार्थियों की महापंचायत 2.0: हालांकि इस बार विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ का कहना है कि आयोग ने साक्ष्य देने के लिए समय दिया है. लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है. जिस कारण अब अभ्यर्थियों ने महापंचायत -2 का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए अब अभ्यर्थी यूपी लोकसेवा आयोग की जगह सिविल लाइंस के धरना स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वो पुनर्परीक्षा की मांग पूरी हुए बिना वापस नहीं लौटेंगे.


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 391 आरोपियों को दबोचा, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में छापेमारी

Last Updated : Feb 26, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.