ETV Bharat / state

किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी का ऐलान, महाकुम्भ 2025 में वैष्णव किन्नर अखाड़े का होगा गठन - PRAYAGRAJ NEWS

Prayagraj News : कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि हमको एकत्रित होकर काम करना चाहिए.

किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी व महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी
किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी व महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 8:33 PM IST

प्रयागराज : जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुम्भ मेला में एक और किन्नर अखाड़े के गठन की घोषणा की जाएगी. देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी ने प्रयागराज में घोषणा की है कि महाकुम्भ में वो वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान करेंगी. इस अखाड़े में किन्नरों के साथ ही सनातन धर्म को मानने वाले कोई भी महिला व पुरुष शामिल हो सकते हैं.

किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी व महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि वो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने और हिंदुओं को जोड़ने के लिए कार्य करेंगी. महाकुम्भ के आयोजन के शुरू होने से पहले संगम की धरती पर नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है. हिमांगी सखी ने महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है. देश में कई भाषाओं में कथा सुनाने वाली और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने के बाद उनका समर्थन करने वाली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी प्रयागराज पहुंचीं थीं, जहां पर उन्होंने ऐलान किया कि वो आने वाले दिनों में महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन करेंगी, जिसमें वो महामंडलेश्वर से लेकर अन्य पदाधिकारियों तक की घोषणा करेंगी.

किन्नर साथ अन्य महिला व पुरुष भी जुड़ेंगे : वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन होगा और इसके साथ ही अखाड़े के नए सदस्यों और साधु संतों को जोड़ा जाएगा. हिमांगी सखी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा बनाए जा रहे अखाड़े में किन्नरों के साथ ही समाज के अन्य महिला व पुरुष भी उस अखाड़े से जुड़ सकेंगे. यही नहीं उनके वैष्णव किन्नर अखाड़े में महिलाओं और पुरुषों को महामंडलेश्वर भी बनाया जा सकेगा. हिमांगी सखी का कहना है कि अखाड़े के गठन का उद्देश्य समाज और हिंदुओं को जोड़ने के लिए किया गया है.

अर्धनारीश्वर धाम का लगाएंगी शिविर : हिमांगी सखी ने बताया कि उनका किन्नर अर्धनारीश्वर धाम है और उसी के नाम का वो महाकुम्भ में शिविर लगाएंगी. उनके इसी शिविर में देश के 15वें अखाड़े वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा. किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा कि कुंम्भ में किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के शिविर में श्रीमद् भागवत गीता की कथा करेंगी और उसके साथ ही समाज सेवा के लिए अस्पताल और वेलनेस सेंटर भी खोला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है जो भी नए अखाड़े बन रहे हैं उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे.

किन्नर अखाड़े ने कहा, एकजुट होना चाहिए : किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी ने कहाकि देश मे किन्नरों की संख्या बहुत कम है और उन्हें एकजुट रहना चाहिए. उनका कहना है कि हिमांगी सखी चाहें तो किन्नर अखाड़े के साथ जुड़कर भी कार्य कर सकती हैं क्योंकि एकता में ताकत होती है. अगर वो अगर-अलग संगठन बनाकर काम करना चाहती हैं तो भी करें, लेकिन उनका उद्देश्य समाज को जोड़ने वाला होना चाहिए. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी का साफ कहना था कि अगर हिमांगी सखी चाहेंगी तो किन्नर अखाड़े के दरवाजा उनके लिए खुला है वो यहां से जुड़कर भी देश और समाज के लिए कार्य कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बोलीं- कुंभ तक जेल में डाले जाएं फर्जी संत, सब्र का इम्तिहान न लें बांग्लादेश के लोग - Mahamandaleshwar Himangi Sakhi

यह भी पढ़ें : श्री काशी विद्वत परिषद के वायरल लेटर में श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी, किन्नर महामंडलेश्वर ने जताई आपत्ति - Kinnar Mahamandleshwar Varanasi

प्रयागराज : जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुम्भ मेला में एक और किन्नर अखाड़े के गठन की घोषणा की जाएगी. देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी ने प्रयागराज में घोषणा की है कि महाकुम्भ में वो वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान करेंगी. इस अखाड़े में किन्नरों के साथ ही सनातन धर्म को मानने वाले कोई भी महिला व पुरुष शामिल हो सकते हैं.

किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी व महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि वो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने और हिंदुओं को जोड़ने के लिए कार्य करेंगी. महाकुम्भ के आयोजन के शुरू होने से पहले संगम की धरती पर नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है. हिमांगी सखी ने महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है. देश में कई भाषाओं में कथा सुनाने वाली और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने के बाद उनका समर्थन करने वाली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी प्रयागराज पहुंचीं थीं, जहां पर उन्होंने ऐलान किया कि वो आने वाले दिनों में महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन करेंगी, जिसमें वो महामंडलेश्वर से लेकर अन्य पदाधिकारियों तक की घोषणा करेंगी.

किन्नर साथ अन्य महिला व पुरुष भी जुड़ेंगे : वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन होगा और इसके साथ ही अखाड़े के नए सदस्यों और साधु संतों को जोड़ा जाएगा. हिमांगी सखी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा बनाए जा रहे अखाड़े में किन्नरों के साथ ही समाज के अन्य महिला व पुरुष भी उस अखाड़े से जुड़ सकेंगे. यही नहीं उनके वैष्णव किन्नर अखाड़े में महिलाओं और पुरुषों को महामंडलेश्वर भी बनाया जा सकेगा. हिमांगी सखी का कहना है कि अखाड़े के गठन का उद्देश्य समाज और हिंदुओं को जोड़ने के लिए किया गया है.

अर्धनारीश्वर धाम का लगाएंगी शिविर : हिमांगी सखी ने बताया कि उनका किन्नर अर्धनारीश्वर धाम है और उसी के नाम का वो महाकुम्भ में शिविर लगाएंगी. उनके इसी शिविर में देश के 15वें अखाड़े वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा. किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा कि कुंम्भ में किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के शिविर में श्रीमद् भागवत गीता की कथा करेंगी और उसके साथ ही समाज सेवा के लिए अस्पताल और वेलनेस सेंटर भी खोला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है जो भी नए अखाड़े बन रहे हैं उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे.

किन्नर अखाड़े ने कहा, एकजुट होना चाहिए : किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी ने कहाकि देश मे किन्नरों की संख्या बहुत कम है और उन्हें एकजुट रहना चाहिए. उनका कहना है कि हिमांगी सखी चाहें तो किन्नर अखाड़े के साथ जुड़कर भी कार्य कर सकती हैं क्योंकि एकता में ताकत होती है. अगर वो अगर-अलग संगठन बनाकर काम करना चाहती हैं तो भी करें, लेकिन उनका उद्देश्य समाज को जोड़ने वाला होना चाहिए. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी का साफ कहना था कि अगर हिमांगी सखी चाहेंगी तो किन्नर अखाड़े के दरवाजा उनके लिए खुला है वो यहां से जुड़कर भी देश और समाज के लिए कार्य कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बोलीं- कुंभ तक जेल में डाले जाएं फर्जी संत, सब्र का इम्तिहान न लें बांग्लादेश के लोग - Mahamandaleshwar Himangi Sakhi

यह भी पढ़ें : श्री काशी विद्वत परिषद के वायरल लेटर में श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी, किन्नर महामंडलेश्वर ने जताई आपत्ति - Kinnar Mahamandleshwar Varanasi

Last Updated : Oct 30, 2024, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.