ETV Bharat / state

उज्जैन दर्शन कर निकले यात्री भीषण सड़क हादसे का शिकार, कोहरे में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस - DELHI MUMBAI EXPRESSWAY ACCIDENT

महाकालेश्वर दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रही यात्रियों से भरी बस के उड़े परखच्चे. 20 से ज्यादा यात्री हुए घायल.

Mahakal Devotee Bus Accident
महाकाल के दर्शन कर लौट रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:43 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 11:27 AM IST

उज्जैन: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, 12 को गंभीर चोटें आई हैं. घटना गुरुवार सुबह 5.30 बजे नांगल राजावतान थाना क्षेत्र (राजस्थान) की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

घने कोहरे के कारण हादसा

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग महाकाल के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े 5 बजे घने कोहरे के कारण बस ट्राले से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी.

बस चालक से की जा रही पूछताछ

नांगल राजावतान थाना पुलिस के मुताबिक अल सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. ऐसे में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. यात्रियों के मुताबिक कोहरा होने के बाद भी बस की रफ्तार ज्यादा थी. पुलिस हादसे को लेकर बस चालक से पूछताछ कर रही है.

सामने चल रहा था ट्राला

नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया, '' एक्सप्रेसवे से स्लीपर कोच उज्जैन दर्शन के बाद दिल्ली लौट रही थी. तेज रफ्तार में बस सामने चल रहे ट्राले से टकरा गई. संभवत: कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से यह हादसा हुआ है. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामने बैठे 20 यात्री घायल हो गए हैं.''

उज्जैन: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, 12 को गंभीर चोटें आई हैं. घटना गुरुवार सुबह 5.30 बजे नांगल राजावतान थाना क्षेत्र (राजस्थान) की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

घने कोहरे के कारण हादसा

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग महाकाल के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े 5 बजे घने कोहरे के कारण बस ट्राले से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी.

बस चालक से की जा रही पूछताछ

नांगल राजावतान थाना पुलिस के मुताबिक अल सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. ऐसे में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. यात्रियों के मुताबिक कोहरा होने के बाद भी बस की रफ्तार ज्यादा थी. पुलिस हादसे को लेकर बस चालक से पूछताछ कर रही है.

सामने चल रहा था ट्राला

नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया, '' एक्सप्रेसवे से स्लीपर कोच उज्जैन दर्शन के बाद दिल्ली लौट रही थी. तेज रफ्तार में बस सामने चल रहे ट्राले से टकरा गई. संभवत: कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से यह हादसा हुआ है. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामने बैठे 20 यात्री घायल हो गए हैं.''

Last Updated : Jan 2, 2025, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.