उज्जैन: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, 12 को गंभीर चोटें आई हैं. घटना गुरुवार सुबह 5.30 बजे नांगल राजावतान थाना क्षेत्र (राजस्थान) की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
घने कोहरे के कारण हादसा
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग महाकाल के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े 5 बजे घने कोहरे के कारण बस ट्राले से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी.
- नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, हरदा में सड़क हादसे मे जीजा साले सहित चार की मौत
- उज्जैन के महिदपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत 5 गंभीर
बस चालक से की जा रही पूछताछ
नांगल राजावतान थाना पुलिस के मुताबिक अल सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. ऐसे में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. यात्रियों के मुताबिक कोहरा होने के बाद भी बस की रफ्तार ज्यादा थी. पुलिस हादसे को लेकर बस चालक से पूछताछ कर रही है.
सामने चल रहा था ट्राला
नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया, '' एक्सप्रेसवे से स्लीपर कोच उज्जैन दर्शन के बाद दिल्ली लौट रही थी. तेज रफ्तार में बस सामने चल रहे ट्राले से टकरा गई. संभवत: कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से यह हादसा हुआ है. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामने बैठे 20 यात्री घायल हो गए हैं.''