दुर्ग भिलाई: श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से भिलाई में पिछले 39 साल से श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी यहां भिलाईवासियों के सहयोग से समिति की ओर रामनवमी मनाया जा रहा है. पिछले साल दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार हुआ था. इस बार भी दान के अनाज से महाभोग तैयार किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही “एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम" अभियान चलाया गया. इसमें समिति को 100 क्विंटल से अधिक अन्न दान में मिले हैं, इसी अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.
घर घर पहुंचकर लोगों को किया जा रहा आमंत्रित: इस बारे में समिति के सदस्यों की ओर से दुर्ग के विभित्र प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बारे में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि, "बीते 4 दशकों से लगातार चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. इसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं."
बता दें कि इस साल अयोध्या में भी 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो चुके हैं. यही कारण है कि रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी और भी खास तरीके से मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस बार रामनवमी की तैयारी खास तरीके से की जा रही है. इस बीच दुर्ग में पिछले साल की तरह इस साल भी दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.