ETV Bharat / state

दुर्ग में श्री रामनवमी की दिव्य तैयारी, सौ क्विंटल अनाज से बनेगा महाप्रसाद - Ram Navami Mahabhog in Durg - RAM NAVAMI MAHABHOG IN DURG

रामजी के ननिहाल में इस बार रामनवमी पर खास तैयारियां की जा रही है. इस बीच दुर्ग में दान के 100 क्विंटल अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.

Preparation for Ram Navami in Durg
दुर्ग में रामनवमी की तैयारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 15, 2024, 11:51 PM IST

दुर्ग में दान के अनाज से रामनवमी पर तैयार होगा महाभोग

दुर्ग भिलाई: श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से भिलाई में पिछले 39 साल से श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी यहां भिलाईवासियों के सहयोग से समिति की ओर रामनवमी मनाया जा रहा है. पिछले साल दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार हुआ था. इस बार भी दान के अनाज से महाभोग तैयार किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही “एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम" अभियान चलाया गया. इसमें समिति को 100 क्विंटल से अधिक अन्न दान में मिले हैं, इसी अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.

घर घर पहुंचकर लोगों को किया जा रहा आमंत्रित: इस बारे में समिति के सदस्यों की ओर से दुर्ग के विभित्र प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बारे में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि, "बीते 4 दशकों से लगातार चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. इसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं."

बता दें कि इस साल अयोध्या में भी 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो चुके हैं. यही कारण है कि रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी और भी खास तरीके से मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस बार रामनवमी की तैयारी खास तरीके से की जा रही है. इस बीच दुर्ग में पिछले साल की तरह इस साल भी दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.

रामनवमी विशेष: भिलाई में "एक मुट्ठी दान, प्रभु श्रीराम के नाम" अभियान की शुरुआत - Ram Janmotsav 2024
Krishna Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी में भगवान श्रीकृष्ण को लगेगा 11 क्विंटल मालपुआ का भोग, जैतुसाव मठ में 107 साल से जारी है परंपरा
"राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" की गायिका स्वाति मिश्रा पहुंची भिलाई - Singer Swati Mishra In Bhilai

दुर्ग में दान के अनाज से रामनवमी पर तैयार होगा महाभोग

दुर्ग भिलाई: श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से भिलाई में पिछले 39 साल से श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी यहां भिलाईवासियों के सहयोग से समिति की ओर रामनवमी मनाया जा रहा है. पिछले साल दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार हुआ था. इस बार भी दान के अनाज से महाभोग तैयार किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही “एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम" अभियान चलाया गया. इसमें समिति को 100 क्विंटल से अधिक अन्न दान में मिले हैं, इसी अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.

घर घर पहुंचकर लोगों को किया जा रहा आमंत्रित: इस बारे में समिति के सदस्यों की ओर से दुर्ग के विभित्र प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बारे में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि, "बीते 4 दशकों से लगातार चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. इसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं."

बता दें कि इस साल अयोध्या में भी 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो चुके हैं. यही कारण है कि रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी और भी खास तरीके से मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस बार रामनवमी की तैयारी खास तरीके से की जा रही है. इस बीच दुर्ग में पिछले साल की तरह इस साल भी दान के अनाज से रामजी का महाभोग तैयार किया जाएगा.

रामनवमी विशेष: भिलाई में "एक मुट्ठी दान, प्रभु श्रीराम के नाम" अभियान की शुरुआत - Ram Janmotsav 2024
Krishna Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी में भगवान श्रीकृष्ण को लगेगा 11 क्विंटल मालपुआ का भोग, जैतुसाव मठ में 107 साल से जारी है परंपरा
"राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" की गायिका स्वाति मिश्रा पहुंची भिलाई - Singer Swati Mishra In Bhilai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.