भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. शहर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का श्रृंगार कर 3100 किलो काजू कतली भोग लगाया गया. इस भोग का अब प्रसाद वितरण किया जा रहा है.
प्रतिवर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस बार कुछ अनूठा संयोग था कि यह जयंती मंगलवार के दिन आई. जयंती के मौके पर शहर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सोमवार शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ. इस उपलक्ष्य में हनुमानजी की प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढाया गया. इसके बाद 3100 किलो काजू कतली का भोग लगाकर हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया गया.
पढ़ें: आज है चैत्र पूर्णिमा व्रत व हनुमान जयंती, इस दिन जरूर करें ये काम
मंदिर के महंत बाबू गिरि ने सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी और बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हनुमानजी का जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया जा रहा है. हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की गई और महाप्रसाद का भोग लगाया गया. यहां अखंड रामायण पाठ के साथ ही सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हो रहा है. दिन में 12 विशाल आरती का भी आयोजन हुआ. इस दौरान महाप्रसाद का भोग लगाया गया. जिलेभर में विभिन्न आयोजन हनुमान जयंती पर हो रहे हैं. इसमें कहीं शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं अखाड़ा प्रदर्शन हो रहा है.बालाजी के मंदिरों प विशेष साज सज्जा की गई.