नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों (New Delhi Lok Sabha Constituency) के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कुछ महीने पहले कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महाबल मिश्रा को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) के लिए प्रत्याशी बनाया गया है.
महाबल मिश्रा पूर्व में कांग्रेस से पश्चिमी दिल्ली से ही सांसद रह चुके हैं. उनके पुत्र विनय मिश्रा इसी सीट से आप के विधायक हैं. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
महाबल मिश्रा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं, उनकी वजह से मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला है. उन्होंने मुझपर जो विश्वास जताया उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. दिल्ली में आप सरकार लोगों को काफी सुविधाएं दे रही है. जो कमी रह गई है उसे चुनाव जीतने के बाद पूरा करूंगा. उन्होंने दिल्ली के लोगों को दी जा रही सुविधाओं के आधार पर अपनी जीत का दावा किया है.
महाबल मिश्रा ने कहा आज महंगाई देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही न ही चर्चा कर रही है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बिजली पानी की सुविधा, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने दिल्ली में बड़े बदलाव किए हैं, जिसका फायदा दिल्ली वालों को मिल रहा है. दिल्ली की जनता इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीताकर संसद भेजेगी.