प्रयागराज: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय है. इसी कड़ी में प्रयागराज संगम तट पर रामलला का भव्य पंडाल बनाया गया. पंडाल को रामलला के मंदिर का जैसा स्वरूप दिया गया. इस पंडाल का शुभारंभ सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा द्वारा हिंदू संस्कृति के तहत पूरे विधि विधान और पूर्वक वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विराजित किया गया. खास बात यह है कि इस पंडाल में विराजमान मूर्ति को अयोध्या जैसी मूर्ति का रूप दिया गया.
बांस, बल्ली और हल्के लोहे के पिलर से बनाए गए इस रामलला के मंदिर का आकर्षण कुछ ऐसा है कि दूर से एक झलक दिखते ही लोग इसके पास खिंचे चले आते हैं. इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा इसको सजाया गया. प्रभु श्री राम के इस पंडाल में जो भी अंदर जाता है, वह इसकी चकाचौंध में खो जाता है. कोई मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आता है, तो कोई जयकारे लगाता है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या पहुंची रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- अगली यात्रा काशी की, वहां भी जल्द बनेगा मंदिर
मंदिर प्रवेश और निकास के दो दरवाजे बनाए गए हैं, जिससे भीड़ को नियंत्रण किया जा सके. पंडाल के शुभारंभ को मात्र दो दिन हुए है. लेकिन, आने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई है. पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां राम लला कि प्रतिमा देखने पर ऐसा महसूस हो रहा कि जैसे हम अयोध्या के राम लला मंदिर में प्रभु श्री राम के मंदिर में खड़े है.
इस पंडाल को भाजपा विधि एव कानूनी विषयक विभाग के सह संयोजक विपिन नारायण तिवारी ने इसे टेंडर लेकर बनवाया है. जो व्यक्ति अयोध्या में दर्शन नहीं कर पाया हो, अब वह यहां आकर प्रभु श्री राम जी का दर्शन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आने वाले श्रद्धालु इस मंदिर के साथ अपनी तस्वीरों को साझा कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-साक्षी महाराज बोले- अयोध्या, काशी और मथुरा तीनोंं हमें चाहिए, क्योंकि यहां पहले मंदिर थे