ETV Bharat / state

माफिया अतीक का खास गुर्गा गिरफ्तार, 4 देसी बम भी मिले, जल्द पकड़ी जा सकती है 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन - Mafia Atiq henchman arrested

प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को माफिया अतीक के खास गुर्गे को दबोच लिया. वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस को उम्मीद है कि उससे फरार शाइस्ता के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.

माफिया अतीक का गुर्गा गिरफ्तार.
माफिया अतीक का गुर्गा गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 9:52 AM IST

प्रयागराज : पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गुर्गे का नाम शमशाद अहमद है. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का निवासी है. अंतिम बार उसे 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ देखा गया था. हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को चार देसी बम भी मिले हैं. पुलिस उससे 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी.

प्रयागराज पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी कामयाबी मिली. डेढ़ साल से ज्यादा समय से पुलिस जिस अभियुक्त को तलाश रही थी वो पूरामुफ्ती पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा शमशाद पूरामुफ्ती थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 4 देसी बम भी बरामद हुए हैं.

मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला शमशाद प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के बेली इलाके में रहता था. फरवरी 2023 के बाद से पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काटता रहा. शुक्रवार की शाम को प्रयागराज पुलिस को शमशाद के बारे के सटीक जान कारी मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अतीक के इस गुर्गे के खिलाफ पहले से भी अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अब विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आया शमशाद अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा है. अतीक के जेल में रहने के दौरान वह माफिया की पत्नी शाइस्ता की सुरक्षा में लगा रहता था. फरवरी 2023 से पहले जब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में थी और वो महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी तो शमशाद भी उसके साथ दिखता था. 23 फरवरी 2023 को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस से पहले के एक सीसीटीवी फुटेज में शमसाद शाइस्ता परवीन के साथ देखा गया था.

इसके बाद से पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी लेकिन वो डेढ़ साल से ज्यादा समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. अब पुलिस उससे इनामी शाइस्ता परवीन के बारे के जानकारी हासिल करेगी. माफिया की पत्नी डेढ़ साल से आखिर कहां है, उसने कहां-कहां शरण ली, अभी वह कहां है, पुलिस आरोपी से इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें : अब बिहार को टक्कर देगा UP, बढ़ेगी मखाने की पैदावार, फसल को पहली बार प्रमोट कर रही योगी सरकार, 25 किसान दरभंगा में लेंगे ट्रेनिंग

प्रयागराज : पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गुर्गे का नाम शमशाद अहमद है. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का निवासी है. अंतिम बार उसे 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ देखा गया था. हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को चार देसी बम भी मिले हैं. पुलिस उससे 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी.

प्रयागराज पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी कामयाबी मिली. डेढ़ साल से ज्यादा समय से पुलिस जिस अभियुक्त को तलाश रही थी वो पूरामुफ्ती पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा शमशाद पूरामुफ्ती थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 4 देसी बम भी बरामद हुए हैं.

मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला शमशाद प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के बेली इलाके में रहता था. फरवरी 2023 के बाद से पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काटता रहा. शुक्रवार की शाम को प्रयागराज पुलिस को शमशाद के बारे के सटीक जान कारी मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अतीक के इस गुर्गे के खिलाफ पहले से भी अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अब विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आया शमशाद अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा है. अतीक के जेल में रहने के दौरान वह माफिया की पत्नी शाइस्ता की सुरक्षा में लगा रहता था. फरवरी 2023 से पहले जब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में थी और वो महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी तो शमशाद भी उसके साथ दिखता था. 23 फरवरी 2023 को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस से पहले के एक सीसीटीवी फुटेज में शमसाद शाइस्ता परवीन के साथ देखा गया था.

इसके बाद से पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी लेकिन वो डेढ़ साल से ज्यादा समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. अब पुलिस उससे इनामी शाइस्ता परवीन के बारे के जानकारी हासिल करेगी. माफिया की पत्नी डेढ़ साल से आखिर कहां है, उसने कहां-कहां शरण ली, अभी वह कहां है, पुलिस आरोपी से इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें : अब बिहार को टक्कर देगा UP, बढ़ेगी मखाने की पैदावार, फसल को पहली बार प्रमोट कर रही योगी सरकार, 25 किसान दरभंगा में लेंगे ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.