भोपाल : मध्यप्रदेश में भादो की बारिश से जैसी उम्मीदें थीं, उससे कई ज्यादा पानी बरसा है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश हुई है. मध्यप्रदेश में 1 जून से मॉनसून के दस्तक देने के बाद से अब तक औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में अभी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है और 31 अगस्त तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा. प्रदेश के अलीराजपुर, मंदसौर, बडबानी, रतलाम, नीमच, विदिशा, राजगढ़ में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज और कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया था.
31 अगस्त तक यलो अलर्ट
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक, मॉनसून की ट्रफ लाइन गुना, सीधी, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है. इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है. इसकी के चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है. वहीं 27 और 28 अगस्त को बारिश धीमी पड़ने के बाद 29 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी. ऐसे में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में हुई जमकर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं छूटा जहां बारिश नहीं हुई हो. सबसे ज्यादा बारिश अलीराजपुर में 192.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं मंदसौर में 152 मिलीमीटर, बड़वानी में 130 मिलीमीटर और रतलाम के जावरा में 119 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा नीमच में 112 और विदिशा में 110 मिमी बारिश हुई है्. मध्यप्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से लेकर 26 अगस्त तक औसतन 14 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 11 फीसदी ज्यादा, पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.
यह जिले अभी भी सूखे
प्रदेश में जहां अच्छी बारिश हो रही हो, लेकिन प्रदेश के 5 जिलों में बेहद कम बारिश हुई है. इनमें डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, नर्मदापुरम में 60 से 90 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. वहीं रीवा, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, बेतूल और खंडवा में अभी और बारिश की दरकार है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में अभी सिस्टम एक्टिव है और आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी इलाकों में और बारिश होने की उम्मीद है।
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश होगी. प्रदेश में लगभग सभी जिलों में बारिश होगी, खासतौर पर रतलाम, झाबुला, उज्जैन, खंडवा, नीमच, मंदसौर, खरगौन, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी. वहीं बाकी स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है.