ETV Bharat / state

डर के साये में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, बारिश है सबसे बड़ी दुश्मन, एक साल में घट गए 30 फीसदी बच्चे - Damaged School Building

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 4:49 PM IST

करौली के मदनपुरा गांव का प्राथमिक विद्यालय 60 साल पुराने भवन में संचालित हो रहा है, जो अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है. हालात ऐसे हैं कि बारिश में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है और जब बारिश नहीं होती, तो अध्यापक बच्चों को पेड़ के नीचे बिठाकर पढ़ाते हैं. कई ग्रामीणों ने तो हादसे के डर से अपनों बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूलों में करवा दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र (ETV Bharat karuali)
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र (ETV Bharat Karuali)

करौली : जिले के मंडरायल उपखंड के मदनपुरा प्राथमिक विद्यालय में डर के साये के बीच अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं. 1964 में बना स्कूल का भवन अब जर्जर हो चुका है. स्कूल भवन गिरने के डर से अध्यापक मासूमों को पेड़ के नीचे बिठाकर पढ़ाने के लिए मजबूर हैं. यही नहीं बरसात के दिनों में तो हालात इतने बद्तर हो जाते हैं कि मजबूरन बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है. भवन की जर्जर छत होने की वजह से बरसात का पानी स्कूल के कमरों में भर जाता है. इससे अध्यापकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण और अध्यापक जर्जर भवन की हालत को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुकें हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से स्कूल के भवन को ठीक कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

कम हुआ बच्चों का नामंकन : स्कूल के प्रधानाध्यापक गिर्राज मीणा ने बताया कि स्कूल के जर्जर भवन के चलते कई ग्रामीण अपने बच्चों की टीसी यहां कटवाकर ले जा रहे हैं. अभिभावकों में इस बात का डर बना हुआ है कि बच्चों के साथ कहीं कोई हादसा ना हो जाए. इसी वजह से ग्रामीण अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेज रहे हैं. शिक्षक काफी समझाइश भी करते हैं, लेकिन अभिभावक नहीं मान रहे हैं. पिछले वर्ष स्कूल में 60 बच्चों का नामांकन हुआ था, जो इस बार मात्र 40 रह गया है. इससे पहले स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते थे, लेकिन जर्जर भवन की वजह से अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अब इस स्कूल में नहीं भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- खौफ के साए में गर्ल्स स्कूल की छात्राएं ! जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर - Dilapidated School building

भले ही मदनपुरा प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत जर्जर है, लेकिन अध्यापकों और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल की साज-सज्जा में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अध्यापकों और ग्रामीणों ने इसमें हरियाली लगाने का संकल्प लिया, जो आज स्कूल के मैदान में नजर आता है. अध्यापक देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि चार साल पहले स्कूल के मैदान मे गोखरू और कटीली झाडियां खड़ी थी. ऐसा लगता था कि किसी जंगल में स्कूल बना है. आज इस मैदान में विभिन्न प्रकार के छायादार और फल वाले पौधे लगाए गए हैं. हमारी तीन साल की मेहनत रंग लाई.

जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र (ETV Bharat Karuali)

करौली : जिले के मंडरायल उपखंड के मदनपुरा प्राथमिक विद्यालय में डर के साये के बीच अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं. 1964 में बना स्कूल का भवन अब जर्जर हो चुका है. स्कूल भवन गिरने के डर से अध्यापक मासूमों को पेड़ के नीचे बिठाकर पढ़ाने के लिए मजबूर हैं. यही नहीं बरसात के दिनों में तो हालात इतने बद्तर हो जाते हैं कि मजबूरन बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है. भवन की जर्जर छत होने की वजह से बरसात का पानी स्कूल के कमरों में भर जाता है. इससे अध्यापकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण और अध्यापक जर्जर भवन की हालत को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुकें हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से स्कूल के भवन को ठीक कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

कम हुआ बच्चों का नामंकन : स्कूल के प्रधानाध्यापक गिर्राज मीणा ने बताया कि स्कूल के जर्जर भवन के चलते कई ग्रामीण अपने बच्चों की टीसी यहां कटवाकर ले जा रहे हैं. अभिभावकों में इस बात का डर बना हुआ है कि बच्चों के साथ कहीं कोई हादसा ना हो जाए. इसी वजह से ग्रामीण अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेज रहे हैं. शिक्षक काफी समझाइश भी करते हैं, लेकिन अभिभावक नहीं मान रहे हैं. पिछले वर्ष स्कूल में 60 बच्चों का नामांकन हुआ था, जो इस बार मात्र 40 रह गया है. इससे पहले स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते थे, लेकिन जर्जर भवन की वजह से अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अब इस स्कूल में नहीं भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- खौफ के साए में गर्ल्स स्कूल की छात्राएं ! जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर - Dilapidated School building

भले ही मदनपुरा प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत जर्जर है, लेकिन अध्यापकों और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल की साज-सज्जा में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अध्यापकों और ग्रामीणों ने इसमें हरियाली लगाने का संकल्प लिया, जो आज स्कूल के मैदान में नजर आता है. अध्यापक देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि चार साल पहले स्कूल के मैदान मे गोखरू और कटीली झाडियां खड़ी थी. ऐसा लगता था कि किसी जंगल में स्कूल बना है. आज इस मैदान में विभिन्न प्रकार के छायादार और फल वाले पौधे लगाए गए हैं. हमारी तीन साल की मेहनत रंग लाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.