मथुरा: यूपी के मथुरा शहर के शाही ईदगाह के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा युवक हाथ में पेट्रोल से भरी हुई बोतल और माचिस लेकर कार में बंद हो गया. पुलिस की ओर से काफी समझाने पर भी युवक गाड़ी से बाहर नहीं निकला. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कार का शीशा तोड़कर पुष्पेंद्र को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया.
बताया जा रहा है कि, जिले के जमुना पार थाना इलाके का रहने वाला पुष्पेंद्र कार से सवारी लेकर श्रीकृष्ण जन्म स्थान सवारी छोड़ने के लिए आया था, इस दौरान पुष्पेंद्र ने डीग गेट पुलिस चौकी के आगे शाही ईदगाह जाने वाले रास्ते पर अपनी कार को खड़ा कर दिया और गाड़ी बंद कर अंदर बैठ गया. पुष्पेंद्र के हाथ में पेट्रोल से भरी हुई बोतल और माचिस थी. वहीं रास्ता जाम होने पर पुलिसकर्मियों ने पुष्पेंद्र से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने हटाने से मना कर दिया और बहकी-बहकी बातें करने लगा. जिसके बाद मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पुष्पेंद्र को बाहर निकाला. इसके बाद पुष्पेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि, मिलन तिराहे के पास में एक गाड़ी खड़ी थी जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था, कार का शीशा तोड़कर के ड्राइवर का रेस्क्यू किया गया. ड्राइवर के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि, उसका नाम पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र किशन सिंह है, यह जमुना पार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह मानसिक रूप से बीमार है. जानकारी करने पर पता चला है कि, इसके चार बच्चों की अलग-अलग समय पर मृत्यु हुई है और परिवार के साथ इसका अच्छा संबंध नहीं है, फिलहाल यह शराब के नशे में है जो विधि संबंध कार्रवाई बनती है वह कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : WATCH: बैठे-बैठे आई आफत, टोल प्लाजा बूथ में घुसी पिकअप, VIDEO देखकर सहम जाएंगे आप - accident in yamuna expressway