जोधपुर. जिले के लूणी कस्बे में एक पागल डॉग ने तीन बालिकाओं पर हमला कर उनको बुरी तरह से घायल कर दिया. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक बालिका जिसको गाल पर काटा गया है, उसे जोधपुर भेजा गया है. इधर गांव में डॉग के आंतक से परेशान लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद स्कूल के बाहर लोग छुट्टी होने तक लाठियां लेकर खड़े रहे. जिससे उनके बच्चों को बचाया जा सके.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने घर के बाहर खड़ी 8 वर्षीय बालिका पर अचानक डॉग ने हमला कर दिया. डॉग ने उसका चेहरा नोंचने का प्रयास किया. इससे उसका एक गाल बुरी तरह से फट गया. लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया. भागते हुए डॉग ने एक बालक पर हमला कर दिया. इससे उसकी आंख पर गहरी चोट आई है. इसके अलावा भावना नाम की एक 8 वर्षीय बालिका को डॉग ने हाथ और कान पर काटा खाया. किरण नाम की बालिका के पैर पर काट खाया. लूणी सीएचसी में उपचार के उपरांत उसे जोधपुर रेफर किया है.
पढ़ें: Dog Bite Kid In Alwar: बच्चे को लहुलूहान करने वाले पागल डॉग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य को अलर्ट किया. सभी विद्यालय के गेट बंद कर दिया. छुट्टी तक बाहर नहीं जाने दिया. ग्रामीण लकड़ियां लेकर मोटरसाइकिल पर पागल डॉग को ढ़ंढने निकल पड़े. लोगों ने लूणी के विधायक और मंत्री जोगाराम पटेल को भी सूचित किया. उनसे आग्रह किया गया कि नगर निगम से गाड़ी भेज कर डॉग को वहां से हटाया जाए. पटेल ने इसको लेकर आगे निर्देशित किया है. इसके अलावा अस्पताल में बच्चों के उपचार को लेकर भी निर्देश दिए.