रांची: झारखंड के शक्तिपीठों में से एक रजरप्पा को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्देश मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दिया है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जहां रजरप्पा धार्मिक स्थल को विकसित करने की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया, वहीं राजधानी के पहाड़ी मंदिर परिसर के संपूर्ण विकास के लिए कार्य करने का निर्देश दिया.
झारखंड मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए इस राज्य को जाना जाता है. हम सभी झारखंड वासियों का यह सौभाग्य है कि यहां विभिन्न समुदायों के कई धार्मिक स्थल तथा अलग-अलग कला संस्कृति का एक अनोखा मिश्रण मिलता है. मुख्यमंत्री ने आदिवासी धर्मावलंबियों के आस्था एवं विश्वास का धर्म स्थल लुगुबुरु और मरांग बुरु को एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में जल्द से जल्द विकसित करने का निर्देश दिया. इसके लिए पर्यटन विभाग के पदाधिकारी को डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा है.
हुंडरू फॉल और खेलगांव स्टेडियम का होगा रिनोवेशन
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हुंडरू फॉल का रिनोवेशन करने का निर्देश देते हुए कहा कि वहां के गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा चिन्हित वैसे सभी पर्यटन स्थल जिसे विकसित किया जाना है, उन स्थानों की कार्य प्रगति में शिथिलता नहीं बरतें बल्कि तेज गति से कार्य करते हुए सभी काम ससमय पूरा होना चाहिए.
सीएम ने सरना धर्म स्थलों को भी सुदृढ करने और उनके विकास पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी को सेंरेगदाघाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा रांची स्थित खेलगांव का मेंटेनेंस हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उद्देश्य से खेलगांव का निर्माण किया गया था उस उद्देश्य को पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: