धमतरी : धमतरी में कार एक्सीडेंट ने गांजा तस्करी का राज खोल दिया है. मॉडमसिल्ली सियारीनाला में एक्सयूवी कार पलट गई. पुलिस ने 349 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. 67 अलग-अलग पैकेटों में गांजा को रखा गया था. बताया जा रहा है कि जब्त गांजा की कीमत करीब 34 लाख 91 हजार 200 रुपए है. आरोपी प्रदीप कुमार ओडिशा से गांजा लेकर धमतरी के रास्ते हरियाणा जा रहा था. लेकिन मॉडमसिल्ली के पास कार बेकाबू होकर पलट गई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस के आने से पहले आरोपी ने गांजा को झाड़ियों में छुपाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
कहां का है मामला ?: जानकारी के अनुसार केरेगांव पुलिस को यह सूचना मिली कि ग्राम माडमसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक वाहन एक्सीडेंट होकर पलट गया है. जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. मौके पर पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी का गिरा हुआ था. जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था. युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी हरियाणा बताया. इसके बाद एक्सीडेंट हुए वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 4 पैकेट गांजा मिला. आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा है. इसके बाद झाड़ी के पास जाकर तलाशी ली गई. जहां पर 63 पैकेट गांजा मिला.
मॉडमसिल्ली सियारीनाला के पास कार पलट गई थी. कार से गांजा की तस्करी की जा रही थी.67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलो ग्राम कीमत 34 लाख 91 हजार 200 रूपये को जब्त कर थाना केरेगांव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के विरूद्ध 20 (बी)एनडीपीएस. एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है- शैलेंद्र कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
आपको बता दें कि अक्सर धमतरी के रास्ते गांजा की तस्करी होती है.लेकिन इस बार गांजा तस्कर की किस्मत खराब थी.क्योंकि उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.जिससे तस्करी का सारा मामला खुल गया.