ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार - LUTERI DULHAN ARRESTED IN GHAZIPUR

गिरोह शादी होने के बाद लाखों का सामान लेकर चंपत हो जाता था. इनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (आरोपी लुटेरी दुल्हन) (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:16 PM IST

गाजीपुर: पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ गिरोह के सात अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छोड़कर फरार हुई थी. ये लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर जरूरतमंद को अपने जाल में फंसाते थे. उनसे रुपये, जेवर लेकर शादी कराते थे. फिर प्लान के मुताबिक रेलवे स्टेशन तक दूल्हा-दुल्हन को पहुंचाते थे. वहां से बहाना बनाकर दुल्हन फरार हो जाती थी.

मोहम्मदाबाद सीओ शेखर सेंगर ने बताया कि करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के 8 सदस्यों को बथोर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. रूपेश शाक्य की शादी कराने के लिए गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे का रिश्तेदार बताया. फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शादी की. इसके बाद एक लाख रुपये कैश, जेवरात लेकर दूल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार फरार हो गये.

Photo Credit- ETV Bharat
गाजीपुर में लुटेरी दुल्हन समेत 8 लोग गिरफ्तार (Photo Credit- ETV Bharat)

इसके पहले इन्होंने हरियाणा, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश में लोगों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की है. इस गैंग का मास्टरमाइंड हरिश्चंद्र यादव है. करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के शेरमठ अंडरपास के नजदी पर मौजूद थी. ग्राम बथोर के पास से अभियुक्त भीमराम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया.

मोहम्मदाबाद सीओ शेखर सेंगर ने कहा कि अभियुक्त भीमराम की निशानदेही पर ग्राम परसा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से आरोपियों में कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (दुल्हन), कृष्णकान्त राम पुत्र विमल (पिता), करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह (भाई), रंजना पुत्री श्यामबिहारी (बहन),सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज (बहन), गीतादेवी पत्नी श्याम, इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान (चाची) को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार

गाजीपुर: पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ गिरोह के सात अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छोड़कर फरार हुई थी. ये लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर जरूरतमंद को अपने जाल में फंसाते थे. उनसे रुपये, जेवर लेकर शादी कराते थे. फिर प्लान के मुताबिक रेलवे स्टेशन तक दूल्हा-दुल्हन को पहुंचाते थे. वहां से बहाना बनाकर दुल्हन फरार हो जाती थी.

मोहम्मदाबाद सीओ शेखर सेंगर ने बताया कि करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के 8 सदस्यों को बथोर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. रूपेश शाक्य की शादी कराने के लिए गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे का रिश्तेदार बताया. फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शादी की. इसके बाद एक लाख रुपये कैश, जेवरात लेकर दूल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार फरार हो गये.

Photo Credit- ETV Bharat
गाजीपुर में लुटेरी दुल्हन समेत 8 लोग गिरफ्तार (Photo Credit- ETV Bharat)

इसके पहले इन्होंने हरियाणा, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश में लोगों को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की है. इस गैंग का मास्टरमाइंड हरिश्चंद्र यादव है. करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के शेरमठ अंडरपास के नजदी पर मौजूद थी. ग्राम बथोर के पास से अभियुक्त भीमराम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया.

मोहम्मदाबाद सीओ शेखर सेंगर ने कहा कि अभियुक्त भीमराम की निशानदेही पर ग्राम परसा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से आरोपियों में कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (दुल्हन), कृष्णकान्त राम पुत्र विमल (पिता), करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह (भाई), रंजना पुत्री श्यामबिहारी (बहन),सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज (बहन), गीतादेवी पत्नी श्याम, इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान (चाची) को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.