ETV Bharat / state

CUET रिजल्ट में देरी; लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा अटकी, एकेडमिक सेशन भी होगा लेट - Luknow University Admission Delay

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 3:05 PM IST

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आएगा. इसकी वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालयों में होने वाले दाखिले अटक गए हैं.

Etv Bharat
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 30 जून को आएगा (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

लखनऊ: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा मई में हुई. इसका रिजल्ट 30 जून को आएगा. सीयूईटी परीक्षा परिणाम लटकने से लखनऊ विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालयों में होने वाले दाखिले अटक गए हैं. ऐसे में सीयूईटी के चलते अब लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों की प्रक्रिया की चाल सुस्त हो गई है. वहीं, विश्वविद्यालय ने अपनी प्रवेश परीक्षा की डेट को आगे बढ़ा दिया है, जिससे विश्वविद्यालय का 16 जुलाई से नया सत्र तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय का नया सत्र अब लेट होना तय है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब तय समय से हो रही थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी विश्वविद्यालय का नया सत्र 2024-25 इस बार से पटरी पर लौटेगा. लेकिन, सीयूईटी ने इस बार भी विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया लटका दी है. दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय ने नया सत्र 16 जुलाई से शुरू करना निर्धारित किया था. लेकिन, सीयूईटी का परीक्षा परिणाम लटक गया. ऐसे में विश्वविद्यालय को अब अपनी आवेदन डेट बढ़ानी पड़ी. विश्वविद्यालय अब 30 जून तक आवेदन लेगा, जिसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी और रिजल्ट आएगा.

काउंसलिंग प्रक्रिया होते-होते समय लगेगा. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय 30 जून तक अपने स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम 10 दिन बाद वह अपनी प्रवेश परीक्षा कराएगा. ऐसे में विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम 10 जुलाई से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. प्रवेश परीक्षा होने और फिर उसका रिजल्ट आने में करीब 10 से 15 दिन का समय लग जाएगा ऐसे में पूरे जुलाई महीने में विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम और उसके रिजल्ट निकलने में ही व्यस्त रहेगा. ऐसे में जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही वह नए सत्र के प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर पाएगा.

ऐसे में 16 जुलाई से नया सत्र शुरू नहीं हो पाएगा. कोरोना के कारण जो शैक्षणिक सत्र प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में लेट चल रहा था, वह इस साल भी पटरी पर नहीं आ पाएगा. लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि सीयूईटी से प्रवेश प्रक्रिया अब काफी विलंब हो जाएगी. मई में परीक्षा के बाद सीयूईटी परिणाम जल्दी आते तो परीक्षा कराकर सेशन जुलाई में शुरू हो सकता था. एलयू ने प्रवेश परीक्षा की कोई डेट जारी नहीं की है. परीक्षा से लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया तक एक महीने का समय लगेगा. ऐसे में अगस्त से पहले सेशन की शुरुआत नहीं हो पाएगी.

नेशनल पीजी और आईटी कॉलेज ने भी अपने प्रवेश परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है केवल लखनऊ विश्वविद्यालय ही नहीं उससे संबंध दो प्रतिष्ठित कॉलेज नेशनल पीजी कॉलेज और आईटी गर्ल्स कॉलेज ने भी अपने प्रवेश परीक्षा की डेट को जुलाई में शिफ्ट किया है. नेशनल पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 27 व 28 जून को प्रस्तावित थी. पर सीयूईटी का रिजल्ट देर होने के कारण अब कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम 8 नवंबर 10 जुलाई को कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन इस बार परीक्षा के अगले दिन ही उसका रिजल्ट जारी कर देगा.

उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को बीए की प्रवेश परीक्षा होने के बाद 9 जुलाई को उसका परिणाम आ जाएगा. वहीं 11 जुलाई को इसकी काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. अन्य कोर्सों के भी प्रवेश परिणाम जारी कर उनके काउंसलिंग को शुरू कराया जाएगा. वहीं लखनऊ के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज में शामिल आईटी गर्ल्स कॉलेज में अपने एंट्रेंस एग्जाम को शिफ्ट कर जुलाई के पहले सप्ताह में कर दिया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर विनीत प्रकाश ने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 25 से लेकर 29 जून तक होनी थी, पर सीयूईटी रिजल्ट के विलंब के कारण इसे बढ़ाकर अब 2 से 5 जुलाई कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रोडवेज ड्राइवरों को बड़ी सहूलियत: वेस्ट यूपी के चालक लोनी में, पूर्वांचल के बनारस में देंगे टेस्ट; कानपुर की भागदौड़ से होगी छुट्टी - UPSRTC NEWS

लखनऊ: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा मई में हुई. इसका रिजल्ट 30 जून को आएगा. सीयूईटी परीक्षा परिणाम लटकने से लखनऊ विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालयों में होने वाले दाखिले अटक गए हैं. ऐसे में सीयूईटी के चलते अब लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों की प्रक्रिया की चाल सुस्त हो गई है. वहीं, विश्वविद्यालय ने अपनी प्रवेश परीक्षा की डेट को आगे बढ़ा दिया है, जिससे विश्वविद्यालय का 16 जुलाई से नया सत्र तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय का नया सत्र अब लेट होना तय है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब तय समय से हो रही थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी विश्वविद्यालय का नया सत्र 2024-25 इस बार से पटरी पर लौटेगा. लेकिन, सीयूईटी ने इस बार भी विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया लटका दी है. दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय ने नया सत्र 16 जुलाई से शुरू करना निर्धारित किया था. लेकिन, सीयूईटी का परीक्षा परिणाम लटक गया. ऐसे में विश्वविद्यालय को अब अपनी आवेदन डेट बढ़ानी पड़ी. विश्वविद्यालय अब 30 जून तक आवेदन लेगा, जिसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी और रिजल्ट आएगा.

काउंसलिंग प्रक्रिया होते-होते समय लगेगा. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय 30 जून तक अपने स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम 10 दिन बाद वह अपनी प्रवेश परीक्षा कराएगा. ऐसे में विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम 10 जुलाई से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. प्रवेश परीक्षा होने और फिर उसका रिजल्ट आने में करीब 10 से 15 दिन का समय लग जाएगा ऐसे में पूरे जुलाई महीने में विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम और उसके रिजल्ट निकलने में ही व्यस्त रहेगा. ऐसे में जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही वह नए सत्र के प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर पाएगा.

ऐसे में 16 जुलाई से नया सत्र शुरू नहीं हो पाएगा. कोरोना के कारण जो शैक्षणिक सत्र प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में लेट चल रहा था, वह इस साल भी पटरी पर नहीं आ पाएगा. लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि सीयूईटी से प्रवेश प्रक्रिया अब काफी विलंब हो जाएगी. मई में परीक्षा के बाद सीयूईटी परिणाम जल्दी आते तो परीक्षा कराकर सेशन जुलाई में शुरू हो सकता था. एलयू ने प्रवेश परीक्षा की कोई डेट जारी नहीं की है. परीक्षा से लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया तक एक महीने का समय लगेगा. ऐसे में अगस्त से पहले सेशन की शुरुआत नहीं हो पाएगी.

नेशनल पीजी और आईटी कॉलेज ने भी अपने प्रवेश परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है केवल लखनऊ विश्वविद्यालय ही नहीं उससे संबंध दो प्रतिष्ठित कॉलेज नेशनल पीजी कॉलेज और आईटी गर्ल्स कॉलेज ने भी अपने प्रवेश परीक्षा की डेट को जुलाई में शिफ्ट किया है. नेशनल पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 27 व 28 जून को प्रस्तावित थी. पर सीयूईटी का रिजल्ट देर होने के कारण अब कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम 8 नवंबर 10 जुलाई को कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन इस बार परीक्षा के अगले दिन ही उसका रिजल्ट जारी कर देगा.

उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को बीए की प्रवेश परीक्षा होने के बाद 9 जुलाई को उसका परिणाम आ जाएगा. वहीं 11 जुलाई को इसकी काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. अन्य कोर्सों के भी प्रवेश परिणाम जारी कर उनके काउंसलिंग को शुरू कराया जाएगा. वहीं लखनऊ के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज में शामिल आईटी गर्ल्स कॉलेज में अपने एंट्रेंस एग्जाम को शिफ्ट कर जुलाई के पहले सप्ताह में कर दिया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर विनीत प्रकाश ने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 25 से लेकर 29 जून तक होनी थी, पर सीयूईटी रिजल्ट के विलंब के कारण इसे बढ़ाकर अब 2 से 5 जुलाई कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रोडवेज ड्राइवरों को बड़ी सहूलियत: वेस्ट यूपी के चालक लोनी में, पूर्वांचल के बनारस में देंगे टेस्ट; कानपुर की भागदौड़ से होगी छुट्टी - UPSRTC NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.